विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

भाजपा के शासन में सबका साथ सबका विकास हो रहा है- विधायक

विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

महराजगंज। (मनोज पाण्डेय) विकासखंड नौतनवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहिया राम-जानकी मंदिर के प्रांगण एवं स्थानीय बरगदवा में शुक्रवार की शाम को नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक ऋषि त्रिपाठी ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना तथा निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
Screenshot_20240719_200412_Gallery
जानकारी के अनुसार बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहिया राम-जानकी मंदिर प्रांगण एवं स्थानीय बरगदवा में नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने जन चौपाल लगाया। चौपाल के दौरान विधायक ने क्षेत्र के लोगों की समस्या को सुना तथा शीघ्र ही समस्या से निजात दिलाने अश्वासन दिया। इसके साथ ही क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के शासन में सबका साथ सबका विकास हो रहा है।पहला खबर 1
वहीं ग्रामीणों ने विधायक को महाव नाला वन क्षेत्र में सिल्ट की साफ-सफाई न होने से बाढ़ का पानी वापस सगरहवा, गनेशपुर, खजहिया, मनिकापुर,नेबुअहवा आदि  गांवों के सिवान में आकर धान की फसल जलमग्न करने की समस्या से अवगत कराया। जिसे तत्काल विधायक ने वन विभाग को फोन से बात करके सीघ्र सही कराने को कहा तथा सोनिया नाला की साफ-सफाई का भी आश्वासन दिया। इसी क्रम में नारायनपुर, देवघट्टी, बरगदवा आदि गांवों में जाकर जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी।
Screenshot_20240719_200431_Gallery
इस मौके पर नौतनवां ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, प्रदीप पाण्डेय , प्रदीप सिंह, संजय यादव, आनंद मिश्रा,
ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, पप्पू यादव, बैजनाथ यादव , अशोक यादव, बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|