दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर प्रशासन सतर्क, किशनगंज में डीएम- एसपी समेत अधिकारियों ने खुद संभाली कमान, शांतिपूर्ण रहा माहौल।

विसर्जन की प्रक्रिया दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर प्रशासन सतर्क, किशनगंज में डीएम- एसपी समेत अधिकारियों ने खुद संभाली कमान, शांतिपूर्ण रहा माहौल।

किशनगंज

किशनगंज में चैती दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था की सीधी निगरानी की। धोबी घाट में दोपहर 2:00 बजे से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। एसडीएम लतीफपुर रहमान अंसारी और एसडीपीओ 1 गौतम कुमार मौके पर मौजूद रहे।

सर्किल इंस्पेक्टर राजा और सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने जुलूस मार्ग पर नजर रखी। विसर्जन की प्रक्रिया दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई। मद्देनजर गांधी चौक पर मजिस्ट्रेट की तैनाती, बड़ी कोठी, रेलवे कॉलोनी, नेपालगढ़ कॉलोनी, खगड़ा, सुभाष पल्ली और लोहार पट्टी समेत कई इलाकों से प्रतिमाएं लाई गई। कुछ पूजा समितिययों ने देवघाट खगड़ा में भी विसर्जन किया ।सुरक्षा के मद्दे नजर गांधी चौक पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया।

शहर के प्रमुख चौराहों पर भी पुलिस बल मौजूद रहा। अर्राबारी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार सहित अन्य थाना अध्यक्षों को भी विसर्जन जुलूस की निगरानी में लगाया गया। डीएम और एसपी लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहे और स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। एसडीएम और एसडीपीओ को विशेष रूप से शांतिपूर्ण विसर्जन सुनिश्चित करने की निर्देश दिए गए थे

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel