ओवरलोड परिवहन पर MO की बड़ी कारवाई
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

कौशाम्बी।
अवैध परिवहन मे लिप्त 13 वाहनों के परमिट होंगे निरस्त
खान अधिकारी ने एआरटीओ को पत्र लिख कर 13 वाहनो की सूची भेजी, कार्यवाही की जद 2 से अधिक बार ओवर लोड मे पकड़े गए वाहन सूची बद्ध कौशांबी। अवैध परिवहन मे 2 या 2 से अधिक बार पकड़े गए वाहनो की पहली सूची खान विभाग ने परिवहन विभाग को भेजी है। सूची मे शामिल वाहनो का परमिट निरस्त किए जाने की संस्तुति का निर्देश डीएम ने दिया है।
डीएम मधुसूदन की सख्ती के बाद अवैध परिवहन माफिया मे हड़कंप मच गया है। डीएम मदुसूधन के मुताबिक सूची बद्ध वाहनो के परमिट को निरस्त कर उसे ब्लैक लिस्ट किए जाएगा। कौशांबी मे राजस्व का मुख्य श्रोत मोरंग का खनन व परिवहन है। ऐसे मे खनन व परिवहन मे माफिया अवैध तरीके से सक्रिय होकर राजस्व को नुकसान पहुचाकर अपनी जेब भरने मे मस्त है।
पिछले कई महीनो मे अवैध परिवहन के वायरल हुए वीडियो ने शासन प्रशासन की खूब किरकिरी हुई। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने ताज़ा कार्यवाही कर खान विभाग के अफसर अजीत पाण्डेय से अवैध परिवहन की सूची तलब की। सूची मे शामिल एक दर्जन वाहन 2 बार से अधिक अवैध परिवहन की कार्यवाही की जद मे शामिल पाये गए। डीएम ने ऐसे 13 वाहनो को सूची चिन्हित कर खान अधिकारी को सूची परिवहन विभाग को भेजने का निर्देश दिया।
खान अधिकारी अजीत कुमार पांडेय ने ब्रहस्पतिवार की शाम अवैध परिवहन मे लिप्त वाहनो की सूची जारी की है। जिसमे अवैध परिवहन-ओवरलोड परिवहन में पकड़े गए 13 वाहनों UP70DT5430, UP70FT4585, UP70GT0957, UP72BQ7512, UP70ET3347, UP72T9551, UP70GT1624, GJ01DX2103, UP70GF1922, UP42AJ0363, UP70ET8370, UP70FY3260, UP96T4188 शामिल है।
जिनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए इन वाहनों का परमिट निरस्तीकरण व ब्लैक लिस्ट किये जाने के लिए सम्बन्धित जनपदों के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है।डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया, अवैध परिवहन के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए जिला खनन अधिकारी एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को नियमित रूप से उपखनिजों का अवैध परिवहन-ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किया गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें

Comment List