क्षेत्र में नहीं बनने देंगे अवैध देशी मदिरा__ कोतवाल

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

क्षेत्र में नहीं बनने देंगे अवैध देशी मदिरा__ कोतवाल

पत्रकार  सुजीत सिंह

अझुवा कौशांबी/सैनी कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना पर भारी भरकम फोर्स के साथ अझुवा धुमाई क्षेत्र में दबिश दी है सैनी कोतवाल जय चंद शर्मा ने घुमाई गांव के मजरा खरका पर में संदिग्ध घरों,स्थानों पर दबिश देते हुए सख्त लहजे में आदेशित किया क्षेत्र में कहीं भी अपमिश्रित देशी मदिरा बनते हुए मिल गई तो जिम्मेदार के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दंडित किया जाएगा हालांकि गुप्त सूचना सही नहीं थी

तमाम स्थानों पर दबिश के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा, लौटते वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग अझुवा पर देशी शराब ठेका के सामने भीड़ देखकर शराब सेल्स मैन और दुकानदारों को फटकारते हुए कहा किसी भी शराब उपभोक्ता को दुकान या ठेके के अंदर शराब सेवन करवाने की सूचना मिली तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर चौकी इंचार्ज अझुवा जितेंद्र कुमार सिंह,पथरांवा चौकी इंचार्ज आलोक राज,सिराथू चौकी इंचार्ज सहित भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद रहे हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel