बिना मानक के चल रहे दो दर्जन से अधिक नर्सिंग होम
अप्रशिक्षित डाक्टर भी कर रहे आपरेशन
On
कमीशन के चक्कर मे आशा बहुएं भी सरकारी के स्थान पर प्राइवेट अस्पतालों में करवाती हैं भर्ती
बलरामपुर पचपेड़वा कस्बे में बिना मानक गुणवत्ता के कुकुरमुत्ते की तरह नर्सिंग होम की बाढ़ आ गई है जहां नर्सिंग होम संचालक 5000 का 25000/रुपये का वसूली करते हैं वहीं कुछ आशा बहुएं मरीजों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर दलाली खाते हुए बहती गंगा मे हाथ धो रहे हैं गैसड़ी उतरौला आदि स्थानों पर स्वास्थ विभाग छापेमारी कर रही है |
परन्तु मामला बच्चा चोरी को छोड़कर पचपेड़वा पर क्यों अब तक मेहरबान है इसका कारण समझने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है बताते चलें की पचपेड़वा जूड़ीकुइंया आदि स्थानो पर वर्तमान समय में दो दर्जन से अधिक नर्सिंग होम संचालित है यहां पर बी यू एम एस और बी ए एम एस जैसे लोग सर्जरी कर दे रहे हैं इन नर्सिग होमों मे छोटे व हल्के मर्ज में भी हजार पन्द्रह सौ की दवा लिख देते हैं इसके अलावा खून पेसाब एक्स-रे अल्ट्रासाउंड आदि में भारी रकम मरीजों से वसूला जाता है इसमें डाक्टरों का भी हिस्सा फिक्स है
सूत्रों के अनुसार अनेक आशा बहुएं सरकारी अस्पताल में आने वाली प्रसूताओं को यह बताकर यहां बच्चा व जच्चा की जान खतरे में है फलां डाक्टर के यहां गारंटी से डिलवरी हो जायेगी इस प्रकार से भड़का कर सेटिंग के अस्पताल में ले जाती हैं वहां इन्हें भी दो से पांच हजार तक दलाली (कमीशन) मिल जाता है यही कारण है जहां मरीज का काम 5000 में हो सकता है वहां उसे 20 से 25 हजार रुपए की मोटी रकम अपव्यय करना पड़ता है मानक गुणवत्ता सहित नर्सिंग होमो में जीवन रक्षक दवाओं के अलावा अन्य दवाएं नहीं रखी जा सकती है। परन्तु पचपेड़वा के प्रत्येक नर्सिंग होम में पूरा का पूरा मेडिकल स्टोर संचालित है जो सर्जन नहीं हैं मात्र वी यूं एम एस व वी ए एम एस डिग्री होल्डर मेज़र आपरेशन करने में जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं
नर्सिंग होम संचालक एम वी वी एस व सर्जन तथा अन्य रोंगों के विशेषज्ञों का नाम अपने बैनर पर लिखवा रखें हैं परन्तु डिग्री होल्डर डाक्टर कभी भी नहीं आते हैं जो डाक्टर आज के कुछ वर्षों पूर्व सामान्य व्यक्ति की श्रेणी में थे आज वे बोले भाले गरीबो को लूट कर अरब पति वन चुके हैं और समाज सेवा के नाम पर राजनीति में भी गहरी पैठ रखते हैं इसके अलावा कुछ डाक्टर इस तरह भी है कि उनके पास चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री नहीं है
परन्तु रसूख के चलते डाक्टर बन कर नर्सिंग होम चला रहे हैं अब तक गैसड़ी तुलसीपुर उतरौला आदि स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने छापे मारी कर के कुछ कार्यवाही की है परन्तु पचपेड़वा में स्वास्थ्य विभाग क्यों मेहरबान है एक प्रश्न बना हुआ है कुल मिलाकर बिना रजिस्ट्रेशन व विना मानक गुणवत्ता के नर्सिंग होम संचालन जीवन रक्षक दवाओं के स्थान पर पूरा मेडिकल स्टोर बिना डिग्री के आपरेशन चन्द समय में ही अरब पति वना (आय से अधिक सम्पत्ति अर्जन) यह सब उच्च स्तरीय जांच का विषय है
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List