चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के परा स्नातकोत्तर कृषि के छात्रों को मिले लैपटॉप। 

लैपटॉप पाकर खिल उठे छात्रों के चेहर

चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के परा स्नातकोत्तर कृषि के छात्रों को मिले लैपटॉप। 

सरकार की बहु आयामी लैपटॉप योजना से छात्र हो रहे लाभान्वित:  पवन सिंह चौहान

सीतापुर 7 अक्टूबर। चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमएससी कृषि  के  करीब 27 छात्र-छात्राओं को टैबलेट  वितरित किये गये महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की बहुआयामी स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण योजना के तहत चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 27 छात्र- छात्राओं को  टेबलेट वितरित किए गये। मुख्य अतिथि के तौर पर  विधान परिषद सदस्य पवन कुमार सिंह चौहान ने सम्मिलित होकर टेबलेट वितरित किया।
 
विधान परिषद सदस्य सीतापुर पवन सिंह चौहान  ने छात्र छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि मेहनत से पढ़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की बहुआयामी योजना के तहत छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण प्रदेश सरकार कर रही है इससे छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।
 
इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी महामंत्री पूर्व निदेशक प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा, समन्वयक अधिकारी डीपी सिंह प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया, लैपटॉप वितरण समन्वयक आशुतोष श्रीवास्तव, खेल प्रशिक्षक मनोज कुमार सिंह, डॉ उरूज आलम सिद्दीकी , केडी सिंह, शिव बहादुर सिंह चौहान,  उमेश कुमार सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। मंच का संचालन डॉ योगेंद्र कुमार सिंह ने किया ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel