पत्रकार पर हमला ;दबंगों ने पत्रकार पर किया हमला,पीड़ित पत्रकार आरोप.....पांच हजार रुपए सहित मोबाइल छीना
फतेहपुर जनपद में ठंडा नहीं हुआ पत्रकार की हत्या का मामला,मलिहाबाद में फिर हुआ पत्रकार पर हमला
On

मलिहाबाद, लखनऊ।पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार तो दूर अभियोग दर्ज करने में मलिहाबाद थाना प्रभारी के हाथ पांव क्यों फूल रहे है। आखिर किस बात की घबराहट है थाना प्रभारी को ? किसने मना कर रखा है, कार्यवाही के लिए ? पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को चौबीस घंटे से अधिक बीत चुका है और हमलावर खुलेआम घूम रहे है। आपको बता दें कि आए दिन पत्रकारों का होता है, शोषण, पत्रकार सुरक्षा कानून सिर्फ जुमला राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों के कटान की खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार से खुन्नस खाए बैठे लकड़ी ठेकदार ने अपने गुर्गों साथ मार पीट कर दी।मलिहाबाद पुलिस बनी लकड़ी ठेकेदारों की हितैषी। थाना प्रभारी ने नहीं दर्ज की एफ आई आर। पुलिस के संरक्षण में खुले आम लकड़ी ठेकेदार कर रहे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान।
पीड़ित पत्रकार ने लगाया आरोप
पीड़ित पत्रकार राकेश गौतम ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह अपने दोस्त से मिलने गया हुआ था,वहां से वापस आते समय गढ़ी संजर ख़ां के पुल पर जैसे ही पहुंचा वहां अपने साथियों के साथ पहले से घात लगाए बैठे कलीम खां ने जमकर पिटाई कर दी साथ ही पत्रकार ने यह भी बताया कि उसके पास से मोबाइल व पांच हजार रुपए भी छीन लिए, और यह भी धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।सबसे बड़ी बात यह है कि पीड़ित पत्रकार ने जब थाने पहुंच कर न्याय की गुहार तो पुलिस ने कार्यवाही तक करना उचित नहीं समझा।
बड़ी घटना का इंतजार
मलिहाबाद में हुए पत्रकार के हमले को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है आखिर मलिहाबाद पुलिस किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठी है क्या ?अभी फतेहपुर में पत्रकार की हत्या का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था,मलिहाबाद में पत्रकार के ऊपर हमले का मामला फिर से सामने आ गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
2.jpg)
18 Mar 2025 14:10:45
जम्मू: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू को हथियार लाइसेंस घोटाले के सिलसिले में तीन भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय

18 Mar 2025 16:26:31
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List