किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने दिया धरना

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने दिया धरना

बबेरू/बांदा। भारतीय किसान यूनियन की समस्याओ का समाधान न किये जाने पर आज मेन चौराहा मे12 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना मे बैठ गये। कहा तब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष अजय कुमार सिह के नेतृत्व मे मेन चौराहा अदभुत शिव मदिर मे 12 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरना मे बैठे गये इस मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश सिह पटेल ने बताया बबेरू तहसील के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत बबेरू मिलाथू निलाथू बड़ागांव मुसीवा दफ्तरा साथी कोरम आदि मे पाइप लाइन डालने में खराब हुई सीसी रोड व खडजा खराब होने तथा टोटियों में पानी आना।

इन समस्याओं को तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाए बबेरू तहसील की सभी सहकारी समितियों में डीएपी व यूरिया खाद का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए बबेरू कमासिन  राजकीय कृषि बीज भंडार प्रदर्शन में मिनी किट वितरण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है अधिकतर बीज बाजारों में बेचा जा रहा है प्रदर्शन व मिनीकिटो का स्थलीय निरीक्षण कर जांच की जाए तहसील क्षेत्र के किसानो ने ाबब लोन ले रखा है उनकी वसूली पर रोक लगाई जाए इन्हीं सभी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरने में बैठ  गए हैं और कहा जब तक हमारी मांगे नहीं मान जाएंगे तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान बृजराज सिंह यादव जिला संगठन मंत्री ,अश्विनी कुमार, मधुकांत, राहुल यादव रामविष्णु मोहनलाल वर्मा, ओमप्रकाश पटेल, शिवम रस्तोगी संतराम सहित किसान मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel