बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ नैतिकता को  व्यवहार में ज़रूर  होना चाहिए  । 

जीवन में नैतिक मूल्यों के बिना कोई भी सफलता अधूरी है । विनीता कुदेशिया

 बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ नैतिकता को  व्यवहार में ज़रूर  होना चाहिए  । 

 
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 

सतर्कता विभाग इफ़को फूलपुर द्वारा सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम २०२४ के अन्तर्गत केंद्रीय विद्यालय में आयोजित प्रतियोगताओं का पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय के मल्टी परपज हाल में आज आयोजित किया गया । ईमानदारी और नैतिकता को स्थापित करने और बच्चों को प्रेरित करने उद्देश्य से आयोजित की गई इन  प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इफ़को फूलपुर की प्रथम महिला विनीता क़ुदेसिया के  द्वारा पुरस्कृत किया गया । 

 
 
इस अवसर पर श्रीमती क़ुदेसिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में नैतिक मूल्यों के बिना कोई भी सफलता अधूरी होती है अतः बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ नैतिकता को अपने जीवन और व्यवहार में ज़रूर उतारना चाहिए  ।
 
 इससे पूर्व कार्यक्रमों की कड़ी में कक्षा ६ से कक्षा ८ तक के बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी थे।
 
कक्षा ९ से १० तक के बच्चों लिए परिचर्चा कायोजन किया गया जिसका विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका थी।जबकि कक्षा ११से १२ तक के छात्रों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका विषय नये क़ानून बना कर भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सकता है ।
 
 इन सभी कार्यक्रमों के साथ आज बच्चों के लिए नैतिक मूल्यों पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में गोबिंद बल्लभ पंथ सामाजिक संस्थान की प्रोफ़ेसर डॉक्टर अर्चना सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया 
 
।संस्करशाला के बाद इसी विषय पर एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ! पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि रमा वैश्य संयुक्त महाप्रबंधक पी के वर्मा ,सतर्कता अधिकारी अजय मिश्रा ,हेमलता सिजोरिया विवेक यादव विद्यालय से रानी लता  संचालन विद्यालय के एस पी पाठक ने किया ।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel