शिक्षक द्वारा छात्रा से की गई अभद्रता के मामले में एसपी से लगाई न्याय की गुहार
डलमऊ रायबरेली- डलमऊ प्रभारी निरीक्षक इस समय पुलिस अधीक्षक की पूरी तरह से किरकरी करवा रहे है।प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा तो कर नही पाए तो सोचिये पीड़ितों को न्याय कैसे दे पाएंगे।इसीलिए पीड़ित न्याय पाने की आस लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट में जा पहुचते है। मामला डलमऊ क्षेत्र के मुराई बाग स्थित श्री भागीरथी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा की हैं जहां बीते 28 तारीख को छात्रा की मां माधुरी देवी ने कोतवाली डलमऊ में विद्यालय के एक शिक्षक के खिलाफ तहरीर दिया था तहरीर में बताया गया था मेरी बेटी पढ़ने के लिए स्कूल गई हुई थी वह अपनी दो सहेलियों के साथ क्लास से पानी पीने के लिए नल पर चली गई थी।
सिर्फ कुछ देर हो गई क्लास में पहुचने में तो शिक्षक ने अभद्रता व ऐसे अमर्यादित अपशब्दों का प्रयोग किया जिससे छात्रा मानसिक रूप से परेशांन हो गई थी।छात्रा घर पहुचकर ये सारी बाते अपनी माँ से बताई तब छात्रा की माँ ने कोतवाली में उस शिक्षक के खिलाफ तहरीर दिया था। लेकिन लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी उस शिक्षक के उपर अभी तक डलमऊ कोतवाल पवन कुमार सोनकर ने कोई कार्यवाही नही की है।सूत्रों की माने तो शिक्षक और पुलिस के बीच सेटिंग गेटिंग हो गई तभी शायद कोतवाल कार्यवाही करने कतरा रहे है।डलमऊ कोतवाली में न्याय न मिलने से छात्रा और उसकी माँ ने बुधवार को एसपी के पास पहुचकर शिक्षक के द्वारा किये गये अभद्रता व अमर्यादित शब्दों और थाने से कोई सुनवाई न होने के बारे में बताया और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने छात्रा को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Comment List