गोरखपुर: अजगर का बच्चा समझ गांव में मचा हड़कम्प ,  बन बिभाग के पहल पर पहुंची एक्सपर्ट महिला ने निकाला खूंखार कोबरा सांप

एक्सपर्ट महिला ने खतनाक विषैले सर्प के क्रोध का जंजारा दिखाया तो ग्रामीण के होश उड़ गए

 गोरखपुर: अजगर का बच्चा समझ गांव में मचा हड़कम्प ,  बन बिभाग के पहल पर पहुंची एक्सपर्ट महिला ने निकाला खूंखार कोबरा सांप

ब्यूरो- /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 गोरखपुर जनपद के खजनी क्षेत्र नैपुरा गांव में स्कूटी में अजगर के बच्चों का लिपटने का मामला सामने आया 
,जहरीला जानवर स्कूटी  के इंजन को जकड़ लिया था , अजगर निकले की बात जंगल के आग की तरह क्षेत्र में  फैल गई ,मामला बन विभाग तक गया , बिभाग के पहल पर गोला क्षेत्र से एक एक्सपर्ट महिला पहुंची , जो अपने कलाकृति से  स्कूटी से विस्गैले जानवर को निकालने में कामयाब हुई , उक्त जानवर की पहचान  जहरीले पुरायट खूंखार कोबरा सांप होना बताया ,जो बहुत खतरनाक होते है ।
अनुभवी महिला के अनुसार कोबरा नस्ल का साँप यह बहुत पुरायट है , अगर कोई छेड़ा छाड़  करता तो दौड़ा कर डंस सकता था ,बहुत खतरनाक प्रजाति का सर्प है ,जिसके गुस्से का नजारा ग्रमीण को दिखाया तो सबके होश उड़ गए ।

बतादे खजनी के नैपुरा गांव निवासी जगरनाथ चौबे के पड़ोस में  आज शुक्रवार को भोर में  स्कूटी में अजगर के बच्चे की जकड़ने बात वायरल हुई ,बन बिभाग के पहल पर पहुंची अनुभवी महिला ने खूंखार कोबरा अर्थात(एक्सपर्ट कोबरा) साँप बताई । प्रथम दृश्या ग्रामीण अजगर का बच्चा  समझ कर भयभीत थे ।
हुआ यूँ नैपुरा निवासी  जगरनाथ चौबे के पड़ोस में स्कूटी में  जहरीले जानवर के लिपटने की बात से हड़कम्प मच गया ,प्राथमिक  दृश्या अजगर का बच्चा होना बताया  गया ,। सूचना पर फारेस्ट रेंजर सन्तोष पांडेय को मिली तो ,उन्होंने गोला क्षेत्र निवासिनी  प्रियंका से  सम्पर्क करने को कहा ,जिसपर महिला 3 घण्टे बाद गांव में पहुंची और विषेले जानवर को बाहर निकाला , जहरीले जानवर से खेलने  वाली अनुभवी महिला ने बताया  इस प्रजाति के सर्प बहुत क्रोधित व खतरनाक होते है ,अगर कोई अगर छेडता तो दौड़ाकर  काट सकता था । और उस सर्प के गुस्से का नजारा ग्रामीण को दिखाया तो लोगो के होश उड़ गए । जो बहुत खतनाक था ।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|