सनसनी : दशवी की छात्रा प्रिया की निर्मम हत्या, पिता को भी किए घायल
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र की है लोमहर्षक कांड

कुशीनगर। जनपद में छठ पर्व सकुशल संपन्न हो जाने के बाद हृदयविदारक सनसनीखेज घटना होने की वजह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया ग्राम सभा के नौका टोला की है। घर में सो रही एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई है, बेखौफ बदमाशों ने पिता पर ही वार किया है। लोमहर्षक हत्या कांड से परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो गांव के लोग दहशतज़दा है। सूचना आम होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने सहित अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताया गया है कि बीते दिन शुक्रवार को जयनारायण सिंह के परिवार के लोग छठ पर्व के बाद खा पीकर सो रहे थे कि रात में उनकी बेटी प्रिया जो दसवीं की छात्रा थी, को बदमाशों ने घर में घुसकर विस्तर पर ही उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। हत्यारे पिता जय नारायण पर ही वार कर फरार हो गए। सुबह बेड पर खून से लथपथ लड़की की हत्या को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। पिता ने इसकी सूचना नेबुआ नौरंगिया पुलिस को दी। घटनास्थल पर एसएचओ हर्षवर्धन सिंह पुलिस टीम द्वारा बारीकी से जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना गांव में मिलते ही दरवाजे पर भीड़ जुट गई और सनसनी फैल गई। लड़की के पिता को घायलावस्था में जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती किया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के भाई अमित सिंह के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर डांग एवं फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच पड़ताल के लिए लगाया गया है, संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। सभी पहलुओं की जांच कर हत्या का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
राज्य

Comment List