प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता की जन समस्याओं से कोई लेना देना नहीं - हाजी फ़ज़ल महमूद
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा ---भाजपा की कथनी और करनी में भारी अंतर भाजपा सरकार में विकास कागजों पर हो रहा है
On

कानपुर। समाजवादी पार्टी 213 सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने आज सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में वार्ड 6 भन्नाना पूरवा कार वालों नगर अफीम कोठी जवाहर नगर रामबाग में जनता के बीच घर-घर जाकर सघन जनसंपर्क करके आगामी 20 नवंबर को साइकिल वाले खाने की बटन दबाकर भारी मतों से विजय दिलाने की जनता से अपील की इसके उपरांत वार्ड 32 रायपुरवा जरीब चौकी फजलगंज तथा ग्वालटोली में कैमरा बैठकर व नुक्कड़ सभाएं करके उपचुनाव जीतने की रणनीति नेताओं ने पीडीए मिशन की युवा टीम व कार्यकर्ताओं को समझायी।
जनसंपर्क के दौरान जनता को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रभारी राजेंद्र कुमार राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रभारी सुनील सिंह साजन आदि नेताओं ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता की जन समस्याओं से कोई लेन देन नहीं है शहर में जाम की समस्या विकराल रूप धारण किये है चौराहा पर तैनात पुलिस सिर्फ हेलमेट चेकिंग व तीन सवारी बैठा कर चलने वालों को चालन के नाम पर अवैध वसूली में लगी रहती है और जनता जाम से कराह रही है भाजपा की कथनी और करनी में भारी अंतर है भाजपा सरकार का विकास सिर्फ कागजों पर हो रहा है प्रदेश का नहीं हां यह सही है कि भाजपा सरकार में मंत्रियों नेताओं एवं उच्च अधिकारियों का खूब विकास हो रहा है या सभी लोग जनता की गाड़ी कमाई का हजारों करोड़ रूपया से अपना विकास कर रहे हैं विकास के नाम पर जनता को छला जा रहा है व्यापारियों को जीएसटी के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है जात-पात के नाम पर दलितों का उत्पीड़न हो रहा है
जनसंपर्क में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रभारी राजेंद्र कुमार सुनील सिंह साजन अमिताभ बाजपेई हाजी मोहम्मद हसन रूमी पूर्व विधायक सतीश निगम संजय सिंह बंटी सेंगर शैलेंद्र यादव मिंटू आनंद शुक्ला रजत मिश्रा सत्यनारायण गहरवार महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर फकरे आलम अंसारी हाजी अयूब आलम प्रांजुल यादव राजेश कठेरिया तौफीक शीबू नंदलाल जायसवाल आसिफ कादरी वरुण जायसवाल मुमताज मंसूरी आकाश यादव अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटो शादाब आलम आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List