राजफाश : हां मैने ही किया था पुत्री प्रिया की हत्या
On
कुशीनगर। जनपद में बीते दिनों शुक्रवार की रात में सनसनी खेज घटित हुई घटना थाना नौरंगिया गांव के नौका टोला में दशवी की छात्रा प्रिया सिंह 15 वर्ष की घर में घुसे बदमाशों द्वारा गला काट कर हत्या करने की पिता द्वारा कुटरचित कहानी पुलिस को बताई गई थी। विदित हो कि घटना के दिन पूरा परिवार छठ पर्व पर रिश्तेदारी में गया हुआ था। घर पर सिर्फ पिता-पुत्री ही थे। प्रिया चार संतानों में सबसे छोटी थीं, वह कक्षा दसवीं की छात्रा थी।
उल्लेखनीय है कि थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौरंगिया में अमित सिंह पुत्र जयनरायण सिंह की बहन उम्र लगभग 16 वर्ष की हत्या हो गई। सूचना पर थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने मु0अ0सं0 511/2024 धारा 103(1) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया था।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर निर्देश दिया था। गहन विवेचना के क्रम में 12 नवंबर को थाना नेबुआ नौरंगिया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने खुलासे में बताया कि पिता ने ही की थी बेटी की हत्या। रहस्यमई घटना की खुलासे के बाद पुत्रीहंता पिता जयनरायन पुत्र रामबरन साकिन नौरंगिया नौका टोला थाना नेबुआ नौरंगिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया पूछ-ताछ में पिता ने कबूल किया कि दूसरे को फसाने के उद्देश्य से मेरे द्वारा ही अपनी बेटी की हत्या की गयी थी।
वैसे कबूलनामे में पिता के सामने जो भी परिस्थिति हो घटना के दिन ही पिता के बयान में झोल की सुई नाचने लगी, रही बात पारिवारिक सम्मान की तो बात कही न कहीं रहस्यमई रही होगी। जो आज एक पुत्री के विवशता में पिता हवालात पहुंच गए।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
23 Dec 2024 17:40:42
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List