राजफाश : हां मैने ही किया था पुत्री प्रिया की हत्या

राजफाश : हां मैने ही किया था पुत्री प्रिया की हत्या

कुशीनगर।  जनपद में बीते दिनों शुक्रवार की रात में सनसनी खेज घटित हुई घटना थाना नौरंगिया गांव के नौका टोला में दशवी की छात्रा प्रिया सिंह 15 वर्ष की घर में घुसे बदमाशों द्वारा गला काट कर हत्या करने की पिता द्वारा कुटरचित कहानी पुलिस को बताई गई थी। विदित हो कि घटना के दिन पूरा परिवार छठ पर्व पर रिश्तेदारी में गया हुआ था। घर पर सिर्फ पिता-पुत्री ही थे। प्रिया चार संतानों में सबसे छोटी थीं, वह कक्षा दसवीं की छात्रा थी।
 
उल्लेखनीय है कि थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नौरंगिया में अमित सिंह पुत्र जयनरायण सिंह की बहन उम्र लगभग 16 वर्ष की हत्या हो गई। सूचना पर थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने मु0अ0सं0 511/2024 धारा 103(1) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया था। 
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर निर्देश दिया था। गहन विवेचना के क्रम में 12 नवंबर को थाना नेबुआ नौरंगिया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने खुलासे में बताया कि पिता ने ही की थी बेटी की हत्या। रहस्यमई घटना की खुलासे के बाद पुत्रीहंता पिता जयनरायन पुत्र रामबरन साकिन नौरंगिया नौका टोला थाना नेबुआ नौरंगिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिसिया पूछ-ताछ में पिता ने कबूल किया कि दूसरे को फसाने के उद्देश्य से मेरे द्वारा ही अपनी बेटी की हत्या की गयी थी। 
वैसे कबूलनामे में पिता के सामने जो भी परिस्थिति हो घटना के दिन ही पिता के बयान में झोल की सुई नाचने लगी, रही बात पारिवारिक सम्मान की तो बात कही न कहीं रहस्यमई रही होगी। जो आज एक पुत्री के विवशता में पिता हवालात पहुंच गए।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel