बसपा जिलाध्यक्ष ने की घटिया निर्माण की शिकायत

बसपा जिलाध्यक्ष ने की घटिया निर्माण की शिकायत

चित्रकूट। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता शिवबाबू वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि चित्रकूटधाम कर्वी नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर तीन में रामलखन सिंह के घर के सामने से लवकुश के घर तक नगर पालिका द्वारा सीसी रोड़ और नाली निर्माण कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि निर्माण में बालू के स्थान पर क्रसर डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है और बिला बेलन चलाएं निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
 
जिससे सीसी रोड़ व नाली कुछ दिनों बाद ही ध्वस्त हो जाएगी। साथ ही कहीं भी साइड वाल का निर्माण नहीं कराया गया है और लोहे, सीमेंट की मात्रा भी बेहद कम है। ऐसे में मामले की जांच कराई जानी चाहिए। साथ ही गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए।
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel