सरोजनीनगर ब्लॉक के परवर पश्चिम व भटगांव ग्राम सभा में हुई स्वच्छता आडिट की बैठक

सड़क या गाँव के बाहर कूड़ा फेंकने पर रोक

सरोजनीनगर ब्लॉक के परवर पश्चिम व भटगांव ग्राम सभा में हुई स्वच्छता आडिट की बैठक

सरोजनीनगर । राजधानी के ब्लाक सरोजनी नगर के अर्न्तगत रविवार को समस्त गांवों में स्वच्छता आडिट की बैठक की गई जिसमें बताया गया कि अब परिवार के लोग शहर की भाँति घर का गन्दा कूड़ा करकट गांव के बाहर सड़क या तालाब के अन्दर नहीं डालना होगा इसके लिए सरकार की नयी योजना को बहुत ही सरल तरीके से लागू करके उसका निस्तारण किया जाएगा।
 
 जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशन के तहत  परवर पश्चिम के पंचायत भवन व भटगांव ग्राम सभा में स्वच्छता आंडिट की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी । उक्त बैठक को सचिव अमित कुमार सिंह , बृजेश कुमार प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि कृष्णकुमार सिंह सहित लगभग 500 ग्रामीणों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज करायी । वहीं भटगांव ग्राम सभा में सचिव अजय चौधरी द्वारा बैठक का संचालन किया गया|
 
सचिवों ने गांव वालों को अपने घर का रोज निकलने वाला सूखा व गीला कूड़ा करकट अलग अलग करके देना होगा। इस सुविधा के लिए ग्राम पंचायतें मासिक शुल्क के रूप में 30 रुपये घरेलू परिवार तथा व्यवसायिक कार्य करने वालों से 50 रुपये प्रतिमाह लिये जाने का प्रस्ताव किया गया । इसके साथ ही गाँव में गन्दगी फैलाने पर एवं कूड़ा गाड़ी को अपना कूड़ा न देने पर 500/- रुपये अर्थ दण्ड के रुप में शुल्क लगाया जाएगा । बैठक में ग्रामीणों जहाँ बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर, गाँव को स्वच्छ बनाने की शपथ ली ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel