दूल्हे के पिता से रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे उचक्के
बारातियों ने एक बदमाश को दबोचकर रुपया बरामद किया, पिटाई के बाद छोड़ा, नहीं दी पुलिस को सूचना*
संवाददाता मोहम्मद आसिफ
शाहगंज, जौनपुर।
क्षेत्र के अर्गूपुर कला से हुसैनाबाद के लिए शनिवार की रात निकल रही बारात के दौरान स्प्लेंडर बाइक से पहुंचे तीन की संख्या में बदमाशों ने दूल्हे के पिता से रुपयों से भरा बैग छीनकर भागने लगे।
शोर मचाने पर बारातियों ने पीछा किया तो एक बदमाश बीबीगंज चौक स्थित यूनियन बैंक के पास बैग फेंक कर भागने लगा। बारातियों ने बैग उठाकर एक बदमाश को दबोच लिया। जिसकी पिटाई के बाद उसे छोड़ दिया। बदमाश की बाइक पुलिस के हवाले की गई, लेकिन परिजनों द्वारा घटना की तहरीर नहीं दी गई।
जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी रामदास यादव के पुत्र राकेश यादव की बारात गांव के काली चौरा मंदिर से हुसैनाबाद के लिए निकालने की तैयारी चल रही थी। दूल्हे के पिता और भाई आदि बारातियों को वाहनों में बैठाने में लगे हुए थे।
इसी बीच स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दूल्हे के पिता रामदास के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर भागने लगे। पीड़ित के शोर मचाने पर परिजन व बाराती बदमाशों का पीछा किए।मौका पाकर दो बदमाश पैदल भागने में सफल हो गए, जबकि तीसरा बदमाश बैग लेकर बाइक से भागने लगा।
पीछा करने पर बदमाश ने बीबीगंज चौराहा स्थित यूनियन बैंक के पास बैग फेंक कर भागने लगा। लोगों ने बैग को कब्जे में लेते हुए कुछ दूर पीछा करने के बाद बदमाश को पकड़कर उसकी पिटाई करते हुए छोड़ दिया।
उसकी बाइक को लावारिस बताकर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल बैग में रखे साढ़े तीन लाख रुपए मिल जाने के बाद परिवार ने पुलिस को घटना की कोई तहरीर नहीं दिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Comment List