माल पुलिस ने मनाया संविधान दिवस: इंस्पेक्टर ने दिलाई संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ

......इंस्पेक्टर चतुर्वेदी बोले- सबको बराबर के अधिकार मिले

माल पुलिस ने मनाया संविधान दिवस: इंस्पेक्टर ने दिलाई संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ

माल, लखनऊ। माल थाने में मंगलवार को पुलिस ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए संविधान दिवस मनाया। थाना प्रभारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने पुलिसकर्मियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। वहीं पुलिसकर्मियों ने भारतीय संविधान के प्रति सत्य व कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। इंस्पेक्टर विनय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि भारतीय संविधान की विशेषता है कि देश के सभी नागरिकों को बराबर के अधिकार मिले हैं। संविधान के अनुसार कोई भी नागरिक छोटा या बड़ा नहीं है।
 
भारतीय संविधान देश को संपूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए अपने समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार,अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा व समता का अवसर प्रदान करता है।चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी संविधान सभा ने व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता व अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर 26 नवंबर 1949 को अनुपम संविधान देशवासियों को समर्पित किया।
 
इंस्पेक्टर ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कड़ी मेहनत के साथ देश का संविधान लिखा। संविधान निर्माताओं ने इसे लागू कर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का भी निर्माण किया। देश की आजादी से लेकर संविधान लागू करने के लिए दिन रात की मेहनत और कुर्बानी तक दी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल वैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका को किया खारिज सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल वैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका को किया खारिज
भदोही - आज सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनावों में पेपर वैलेट सिस्टम को फिर से लागू करने की मांग वाली...

अंतर्राष्ट्रीय

लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के कुछ दिनों बाद, अमेरिका की उपराष्ट्रपति...

Online Channel