शोध छात्रा रंजू यादव की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न"

शोध छात्रा रंजू यादव की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न

 

जौनपुर

सोमवार,25 नवंबर को वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय,जौनपुर के हिन्दी विषय की शोध छात्रा रंजू यादव  का शोध शीर्षक " प्रगतिवाद के परिप्रेक्ष्य में नागार्जुन का कथा साहित्य " विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा विश्वविद्यालय के शोध सभागार में संपन्न हुई। पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय,वाराणसी के हिन्दी विभाग की सेवानिवृत्त प्रोफेसर विद्योतमा मिश्रा एवं शोध निर्देशक डाॅ. संजय कुमार सुमन हिन्दी विभाग, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर द्वय परीक्षक रहे। 


ज्ञात हो कि शोधार्थिनी का शोध केंद्र हिन्दी विभाग,स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग़ाज़ीपुर हैं।  अंत में शोधार्थिनी को पी-एच.डी. मौखिकी परीक्षा संपन्न होने पर प्रशासनिक अधिकारी शैक्षणिक डाॅ० सैयद मोहम्मद अफसर, हिन्दी विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, शोधार्थी अश्वनी कुमार, सदानंद यादव, सचिन यादव एवं उपस्थित कर्मचारीगण ने बधाई दी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|