गुमनाम अखबारों में टेंडर छपवाकर अपने खास लोगों को काम दिए जाने के लिए लग रहे आरोप 

गुमनाम अखबारों में टेंडर छपवाकर अपने खास लोगों को काम दिए जाने के लिए लग रहे आरोप 

लखीमपुर खीरी- लखीमपुर खीरी के ब्लाक कुंभी गोला में बिना प्रसार के सिर्फ पीडीएफ अखबारो में टेंडर प्रकाशित कर आम जन से  निविदा सूचना छुपाई जाने के आरोप लगाए जा रहे हैंl सूत्रों की माने तो माननीय और अधिकारियों के इशारों पर कुछ गिने चुने अखबारों में ही टेंडर प्रकाशित करवाए जाते हैं।सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र पंचायत के टेंडर भी बैक डेट में छपवाकर शासकीय दर से अधिक दर के अनुसार बिल लगवा कर सरकारी धन का  जमकर बंदर बाट किया जा रहा हैlकुंभी गोला ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत हो या ग्राम पंचायत टेंडर, कुछ चुनिंदा अखबारों में टेंडर प्रकाशित कर आम जनमानस से छुपाने का किया जा रहाl

काम ऐसा कई लोगों का आरोप हैसूत्रों की माने तो टेंडर को गुमनाम अखबारों में चुपचाप प्रकाशित करवाकर अपने खास लोगो को दे दिया जाता है ठेका।जहां एक ओर बीडीओ लखीमपुर ने राष्ट्रीयकृत और चर्चित अखबारों में टेंडर छपाने का आदेश जारी किया था, वहीं गोला ब्लॉक में हो रहा इसका उलटी गंगा बहती नजर आ रही हैl इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारी क्या एक्शन लेते हैंl

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल वैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका को किया खारिज सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल वैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका को किया खारिज
भदोही - आज सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय चुनावों में पेपर वैलेट सिस्टम को फिर से लागू करने की मांग वाली...

अंतर्राष्ट्रीय

लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया लोकतंत्र और कानून के शासन के लिए कमला हर्रिस ने लड़ते रहने का संकल्प जताया
वाशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रपति पद का चुनाव हारने के कुछ दिनों बाद, अमेरिका की उपराष्ट्रपति...

Online Channel