दिव्यांग बच्चों के स्वस्थ को लेकर दो विदेशी महिलाओं ने किया अचानक दौरा। 

दिव्यांग बच्चों के स्वस्थ को लेकर दो विदेशी महिलाओं ने किया अचानक दौरा। 

महमूदाबाद सीतापुर, जहाँ एक तरफ सन्त जोसफ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर महमूदाबाद जनपद सीतापुर की सिस्टर जूली के द्वारा दिव्यांग बच्चों को लेकर नित्य नये आयामों को के माध्यम से सहयोग देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं तो वहीं इस सेंटर का स्टाफ भी पीछे नहीं हट रहा है।आपको बताते चलें कि इसी क्रम में आज दिनांक 18 नवम्बर 2024 को नीदरलैंड से दो महिलाओं एलोडिया संटोश और एंजेलिका सहित रंजीत कुमार सिंह, हेडआफ डिर्पाटमेंट जन विकास समिति जनपद बनारस और हीरानन्द, फिजियोथेरेपिस्ट व कार्यक्रम के विभागाध्यक्ष का आगमन सन्त जोसफ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर महमूदाबाद के प्रांगण में सुबह करीब 8:30बजे हुआ था।
 
तत्पश्चात उक्त सेंटर की इंचार्ज सिस्टर जूली व स्टाफ सहित सर्वप्रथम गाँव इचौली में दिव्यांग बच्चों के घर पर जाकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी किया। उसके नगर महमूदाबाद के वार्ड कैथी टोला के निवासी व अब तक टीवी न्यूज चैनल के सह संपादक ए0 के0 विश्वकर्मा के आवास पर जा कर  दोनों बच्चे कालिन्दी विश्वकर्मा 17 वर्ष व पुत्र शाक्ष्य शरण मनु विश्वकर्मा के शरीर का परीक्षण व स्वस्थ्य की जानकारी लेते हुए कुछ टिप्स दिये। जो दिव्यांग बच्चों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं जैसी अन्य जानकारियां भी दीं।और  अब तक टीवी न्यूज चैनल के सह संपादक ए0के0 विश्वकर्मा की धर्म पत्नी गीता कुमारी के द्वारा विदेशी दोनों अतिथि महिलाओं के गले में अंगवस्त्र डालकर सम्मानित किया।
 
इस सम्मान से विदेशी दोनों महिलाओं ने गीता कुमारी को मय टीम सहित सभी ने आभार व्यक्त किया। और उसके बाद महिला अस्पताल महमूदाबाद जाकर आशाबहुओं सहित सीएचसी महमूदाबाद के अधीक्षक आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में आशाबहुओं को दिव्यांग बच्चों के बारे में विदेश से आयी दोनों महिलाओं ने बहुत बारीकी से टिप्स दिया।और इसके बाद ब्लाक परिसर में जा कर दिव्यांग बच्चों के प्रति जानकारी किया और मौजूद समाज कल्याण अधिकारी से भी कुछ जानकारी लेकर अच्छे से सहयोग करने की सलाह भी दिया।ये दोनों महिलाये नीदरलैंड देश की थी।जो इंग्लिश टू इंग्लिश बात चीत करती थी।
 
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel