अपराधी समझकर पीटा हालत गंभीर निकाला पागल मां पुलिस से मिली 

अपराधी समझकर पीटा हालत गंभीर निकाला पागल मां पुलिस से मिली 

 
स्वतंत्र प्रभात 
बरेली
 
क्यों लड़ियां थाना क्षेत्र में 19 नवंबर को शारदा सागर खंड नहर पर एक पागल युवक को अपराधी समझ कर पीटा गया परंतु वह पागल व्यक्ति था जो थाना नवाबगंज के गांव ठिरिया सैदपुर के छेद लाल का लड़का जीतराम है उसकी मां कृष्णा देवी आज क्यों लड़िया पुलिस के पास आई उसकी मां कृष्णा देवी के अनुसार उसे इतना पीटा गया है के वह कुछ भी खा पी नहीं रहा है उसके दांत भी टूटे हैं साथ ही उसका पूरा शरीर पीटने  से सूज गया है ।
 
पुलिस ने पीड़ित की मां कृष्णा देवी से कहा यदि आप कार्यवाही चाहती हैं तो अपने पीड़ित बेटे को लेकर आए और पुलिस को लिखित में तहरीर दें पुलिस उसका मेडिकल परीक्षण करने के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करेगी इस पागल व्यक्ति की यह हालत 1 वर्ष से हुई है उसके एक लड़का दो लड़की आप पत्नी डाल्लो देवी हैं ।
 
पीड़ित की मां के अनुसार अब वह कुछ भी खा पी नहीं पा रहा है साथ ही गरीबी होने के साथ में उसका कहीं इलाज भी करवाने में असमर्थ है इसके लिए पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में उपचार करने का आश्वासन दिया कहा आप उसे लेकर आए हम उसके उपचार के लिए चिट्ठी देंगे जिस पर उसका मेडिकल परीक्षण होने के बाद उसका उपचार शुरू हो जाएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel