धूमधाम से मना राज्य आपदा मोचन बल का 9 वां स्थापना दिवस
On
स्वतंत्र प्रभात
लखनऊ।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का 9वां स्थापना दिवस गुरुवार को सरोजनीनगर के बिजनौर में नूरनगर भदरसा स्थित मुख्यालय परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुई। इसके बाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डीआईजी पीएसी किरीट राठौर को एसडीआरएफ के जवानों ने सलामी दी।
कार्यक्रम में डीआईजी पीएसी किरीट राठौर ने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ के जवान हमेशा तैयार रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ जैसी आपदाओं में फंसे लोगों को एसडीआरएफ ही उन्हें सकुशल बचाती है। इसके अलावा प्रदेश में अचानक आने वाली अन्य आपदाओं में फंसे लोगों की मदद करने में एसडीआरएफ की मुख्य भूमिका होती है। इस दौरान एसडीआरएफ के जवानों द्वारा ध्वस्त इमारत में फंसे लोगों, रोप रेस्क्यू के माध्यम से बिल्डिंग में फंसे लोगों और बोरवेल रेस्क्यू व डॉग स्क्वायड द्वारा राहत और बचाव का प्रदर्शन भी किया गया। डीआईजी किरीट राठौर ने एसडीआरएफ जवानों के प्रदर्शन को इत्मीनान से बैठकर देखा और उन्हें शाबाशी दी।
साथ ही मुख्य अतिथि ने एसडीआरएफ के पास वर्तमान में मौजूद आधुनिक उपकरणों में रिमोट संचालित लाइफ बॉय, जल में चलने वाले हल्के व भारी रबराइज्ड इन्फ्ले टेबल मोटर बोट, अंडरवाटर कम्युनिकेशन सेट, केमिकल लाइट स्टिक फार अंडरवाटर, अंडर वाटर हेडलैंप, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा व अन्य आधुनिक उपकरण की प्रदर्शनी देखी। प्रदर्शनी में एसडीआरएफ के सेनानायक आईपीएस डॉ. सतीश कुमार ने डीआईजी किरीट राठौर को उक्त उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने उनकी जानकारी देते हुए कहा कि इन उपकरणों की सहायता से किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी / सफल रेस्क्यू किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि एसडीआरएफ के पास कुशल गोताखोर वह ट्रेंड प्रशिक्षक भी उपलब्ध हैं, जो रेस्क्यू कार्य के अतिरिक्त प्रदेश भर में स्कूल / कॉलेज के विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोगों, पुलिस के जवानों, लेखपालों व अन्य लोगों को आपदा मित्र के रूप में तैयार करते हैं। कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि किरीट राठौर ने एसडीआरएफ जवानों को पुरस्कार भी वितरित किए।
इस अवसर पर एसडीआरएफ के कमांडेंट आईपीएस डॉ. सतीश कुमार द्वारा पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर एसडीआरएफ के उप सेनानायक हरेंद्र यादव सहित तमाम अधिकारी व एसडीआरएफ जवान भी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
10 Dec 2024 20:39:57
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List