कुशीनगर : बैंक ऋण मामलों के निस्तारण हेतु जिला जज के साथ शाखा प्रबन्धक की हुई बैठक
14 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
कुशीनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में आगामी तिथि 14 दिसंबर को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में आर्बिट्रेशन व बैंक ऋण के अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु सुशील कुमार शशि जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर की अध्यक्षता में जनपद के सभी फाइनेंस कंपनियों शाखा प्रबंधक, फाइनेंस के अधिवक्ताओं व बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ बैठक किया गया। इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा मामलों को निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक दौरान सभी उपस्थित ब्रांच मैनेजर द्वारा आश्वाशन दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा मामलों का निस्तारण कर लोक अदालत को सफल बनाया जाएगा।
इस बैठक में मो0 रिजवान अहमद अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, कुशीनगर, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता श्रीराम सिटी, ऋषिकेश पांडे शाखा प्रबंधक श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड, सोनू कुमार, बृजकिशोर कुशवाहा अधिवक्ता, महिंद्रा फाइनेंस, मोहम्मद आदिल, मुन्ना कुशवाहा अधिवक्ता, वेदांत गवाव, पुष्पज गर्ग शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक, अमित कुमार श्रीवास्तव मुख्य शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक पडरौना आदि उपस्थित रहे।
Comment List