जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

अम्बेडकरनगर।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/ निपुण टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत तथा विभाग में संचालित अन्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों को उनके कार्य व दायित्व के संबंध में प्रशिक्षण हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक विद्यालय में स्पोर्ट सामग्री एवं पुस्तकालय से पुस्तको के वितरण की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

IMG-20241211-WA0795

अध्यनरत समस्त बच्चे स्वेटर पहनकर विद्यालय आए। इसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों को प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निपुण भारत के विभिन्न आयामो तथा डीएलएड प्रशिक्षकों द्वारा दिसंबर में होने वाले आकलन के संबंध में पूर्ण तैयारी के निर्देश दिए गए।

कायाकल्प के अंतर्गत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता हेतु लगातार निरीक्षण करने तथा आर.टी.ई. योजना के अंतर्गत बच्चों के अधिकाधिक आवेदन के लिए प्रोत्साहित करने व योजना के प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया गया।

जर्जर भवन व विद्यालय परिसर के ऊपर से हाई टेंशन तार हटवाने की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आगामी बैठक में प्रदेश के रैंक तथा गत बैठक की प्रगति के साथ प्रतिभाग़ करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी,प्राचार्य डायट ,समस्त डीसी, बी ई ओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।