अम्बेडकरनगर खबरों ने अधिकारियों की निद्रा तोड़ी, रास्ते के पेड़ों पर चला आरा 

अम्बेडकरनगर खबरों ने अधिकारियों की निद्रा तोड़ी, रास्ते के पेड़ों पर चला आरा 

अम्बेडकरनगर।

स्वतंत्र प्रभात समाचार की खबर का असर इस कदर हुआ कि वर्षों से चिर निद्रा में रहा लोक निर्माण विभाग व वन विभाग एका एक जाकर सड़क की जद में खड़े पेड़ों पर टूट पड़ा और एक एक कर पेड़ों को काट कर हटाने का कार्य शुरू कर दिया।

IMG-20241209-WA0557

अकबरपुर से इल्तिफ़ात गंज को जोड़ने वाली सड़क पिछले वर्षों में चौड़ी की गई थी। सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क के किनारे के कुछ पेड़ इस स्थिति में थे कि उनका कुछ हिस्सा सड़क में ही था और कुछ पेड़ों की डालियां सड़क के ऊपर इस प्रकार झुकी हुईं थी कि वे ट्रक या ऊंची बसों आदि में टकरा जाती थीं।

जिसके बाबत खबर वायरल होने पर विभान ने लेबर भेजकर उसे कटवाने का कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल विभाग के इस कार्य से सड़क पर आवागमन करने वाले जनसामान्य को सड़क पर चलने में सुगमता प्रदान होगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel