राजकीय कृषि बीज भंडार में किसानों को नहीं मिल रहा गेहूं का बीज लौटे घर वापस
On

अम्बेडकर नगर। जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज राजकीय कृषि बीज भंडार तेन्दुआई कला जहाँगीरगंज में रबी फसल की बुआई के लिए किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जाता है। आपको बता दे कि राजकीय कृषि वीज भंडार कार्यालय जहाँगीरगंज परिसर में कृषि कार्यालय में गेहूं का बीज एव सरसों चना का बीज उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से किसानों में असंतोष देखा जा रहा है। बृहस्पतिवार को जहाँगीरगंज क्षेत्र गांव सिंघलपटटी गढ़वल देवलर कमालपुर पिकार पदुमपुर इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर माझा कम्हारिया सहित अनेकों गांव के लोग को से एक लगभग डेढ़ दर्जन पुरुषों को बगैर गेहूं का बीज लिए घर वापस कृषि कार्यालय से लौटना पड़ा।
लोगों ने बताया कि कृषि प्रभारी रमेश कुमार वर्मा ने अपने चाहेते लोगों को गेहूं और चना सरसों का बीज उपलब्ध कर दिए हैं जब हम लोग गेहूं का बीज मांगते हैं तो कृषि प्रभारी ने कहा कि फैजाबाद कृषि विभाग से बात करके मंगवाते हैं गेहूं नहीं देते हैं गेहूं वीज और हम लोगो को हीला हवाली करते हैं वापस घर भेज दिए । हम लोग की बातों को नहीं सुनते हैं बात सुनकर अनदेखा कर देते हैं ।10 से 15 किलोमीटर दूर से बीज लेने विकास खण्ड़ जजहाँगीरगंज कार्यालय आये हैं।लेकिन यहां गेहूं बीज चना रससो का बीज उपलब्ध नहीं है उन्हें वापस लौटाया जा रहा है ।
राजकीय कृषि वीज भंडार जहाँगीरगंज कृषि प्रभारी रमेश बर्मा की मनमानी से परेशान जनता। और वही किसानों ने बताया कि कृषि प्रभारी रमेश वर्मा एव पार्वाधिक सहायक कृषि विभाग संजीव कुमार , कंप्यूटर ऑपरेटर देवेंद्र कुमार सहित इन कर्मचारियों की मनमानी से परेशान किसान। राजकीय कृषि वीज भंडार कृषि विभाग जहांगीरगंज कृषि प्रभारी सहित कृषि विभाग कर्मचारीयों ने उच्चय अधिकारी की साफ छवि को धुमील करने में तन्मयता के साथ लगे हुए हैं । कृषि विभाग के सभी कार्यालय कर्मचारी ने अपने चाहेते लोगों को गेहूं का बीज करते हैं वितरित।गेहूं का बीज अभी नहीं आया है।बीज एक-दो दिन में उपलब्ध होने के बाद भी नहीं इन्होंने दी सूचना ।
इधर, राजकीय कृषि वीज भंडार जहाँगीरगंज कार्यालय परिसर में बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ देखी गयी। कृषि प्रभारी इनके द्वारा राजकीय वीज भंडार कृषि विभाग जहाँगीरगंज कार्यालय परिसर में बीज का वितरण किया जा रहा है। उपस्थित लोगों ने बताया कि में गेहूं का बीज सरसों चना बीज सरकारी दर मूल्य रुपये से ज्यादा रुपये लिए जा रहे हैं गेहूं एक हजार क्विंटल पीछे। और नही सुबह समय से राजकीय वीज भंडार कृषि विभाग कार्यालय खुलता है समय रहते हुए भी कृषि विभाग कार्यालय कर्मचारियों द्वारा कार्यालय में ताला लगा दिया जाता है जिससे किसान वीज लेने आते है कार्यालय पर और ताला बंद दे वापस घर लौट जाते हैं यह मनमानी कृषि विभाग के कर्मचारियों की आए दिन चलती रहती है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
2.jpg)
18 Mar 2025 14:10:45
जम्मू: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू को हथियार लाइसेंस घोटाले के सिलसिले में तीन भारतीय...
अंतर्राष्ट्रीय

18 Mar 2025 16:26:31
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List