अदिती शर्मा का सिविल जज हेतु चयन होने पर विभिन्न संगठनों द्वारा हर्ष व्यक्त कर बधाई दी
On

बरेली/ गार्डन सिटी निवासी अदिति शर्मा को छत्तीस गढ़ में सिविल जज( जूनियर डिवीजन) के पद पर चुने जाने पर विभिन्न संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है।इनमें मुख्य रूप से कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति समिति,रोटरी क्लब बांस बरेली,राष्ट्र जागरण युवा संगठन, ने आदित्य के घर पहुंच कर बधाई दी एवं मां गंगा गौ बचाओ वेलफेयर सोसायटी इत्यादि शामिल रहे।
इन विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रख्यात समाजसेवियों वरिष्ठ कवि आचार्य देवेन्द्र देव,सुमन चांडक, रोटे.किशोर कटरू, रोटे.पी.पी.सिंह, डाॅ.राजेन्द्र पुंडीर,रोटे.एवं वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन, सुधांशु कुमार, डाॅ.अंचल अहेरी।
,एड.सौरभशर्मा,सचिन श्याम भारतीय,रोटे.सुभाष चन्द्र अग्रवाल,प्रवीन अग्रवाल,सुरेन्द्र बीनू सिन्हा,रोटे.जे.आर.गुप्ता,इन्द्र देव त्रिवेदी,,डाॅ.रजनीश सक्सेना,प्रो.आशुतोष प्रिय,डाॅ.मुकेश मीत, हिमांशु ,कुलदीप वर्मा,प्रभाकर मिश्र,सुरेश बाबू मिश्रा,अमित शुक्ला,राजीव गोस्वामी डाॅ.नितिन सेठी,जय वल्लभ कान्डपाल,अशोक सक्सेना,राजीव गुप्ता,रोहित राकेश आदि ने अदिति को बरेली एवं परिवार का नाम रोशन करने हेतु बधाइयां देते हुए कहा।
हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। तथा उनके पिता सी.जे.एम.बरेली कोर्ट के रीडर सुनील शर्मा तथा मां एवं भाई एडवोकेट आदित्य को भी बधाइयां दी देते हैं जिन्होंने बेटी को उच्चशिक्षा दिलाकर इस मुकाम तक पहुंचाया गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Apr 2025 22:24:36
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
राज्य

Comment List