प्रधान संघ की बैठक में ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा

प्रधान संघ की बैठक में ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा

मिल्कीपुर, अयोध्या। अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय सभागार में प्रधान संघ के बैनर तले ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर एक बैठक हुई, जिसमें प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि जिले के कई ब्लॉकों में प्रधानों के हक की लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने बताया कि हर ग्राम सभा में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है, लेकिन प्रधानों को किसी भी एग्रीमेंट में शामिल नहीं किया जाता है।
राजेश सिंह ने कहा कि प्रधानों को किनारे कर दिया गया है, लेकिन जब एनओसी लेने की बारी आती है, तभी उनकी जरूरत महसूस होती है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम प्रधानों से मोहर दस्तखत चाहिए, लेकिन प्रपत्र अंग्रेजी में होते हैं, जिससे प्रधानों को परेशानी होती है।
बैठक में यह भी बताया गया कि हर गांव में नाली और सड़क खोदी गई है, लेकिन अभी तक 60% गांवों में सड़कों का मरम्मत नहीं हो सका है, जबकि सरकार की तरफ से मरम्मत का पैसा दिया गया है। राजेश सिंह ने मांग की कि हफ्ते में एक बार ग्राम पंचायत में लेखपाल की उपस्थिति जरूर होनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने अभी कहा कि अयोध्या जनपद में 30 करोड़ रुपए केवल फीडिंग फीडिंग प्रधानों की बाकी है, 25 करोड़ पिछला भुगतान बाकी है। प्रशासन द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है जबकि प्रशासन ने मुझे स्वीकृति काम की दे दी थी और मैं काम कराया है उसके बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है।
प्रधान संघ अध्यक्ष अमानीगंज पवन पाण्डेय ने कहा कि 2023-24 वित्तीय वर्ष में मनरेगा से काम कराया गया था, लेकिन उसकी फीडिंग नहीं हुई है, और सभी प्रधानों पर अधिक कर्जा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रधानों का वर्क आर्डर होना चाहिए और फीडिंग भी होनी चाहिए।
अगर ऐसा नहीं किया गया तो प्रधान संघ आगे की रणनीति तय कर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान अखण्ड पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, अजीत कौशल,अजय सिंह निर्मल, प्रदीप, अजीत सिंह यशवंत रावत, प्रदीप रावत, तारकेश्वर,अमरेंद्र सिंह प्रधान जिगनाही, देवी प्रसाद गोस्वामी, ऋतुराज पाण्डेय ,पंकज सिंह, रामकृष्ण मौर्य, नकछेद मौर्य, आदर्श श्रीवास्तव ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|