ख़जनी पुलिस का जबरन ख़ड़ंजा लगाने का प्रयास, ग्रामीणों का विरोध
डीह के नम्बर के विवादित भूमि पर बिना सामंजस्य नही हो सकता कोई कार्य:नायब तहसीलदार
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
ख़जनी ख़जनी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रावत डाड़ी में डीह नंबर पर पुलिस द्वारा बिना राजस्व टीम के जबरन ख़ड़ंजा लगाने का प्रयास ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि डीह नंबर पर पहले से ही शैलेन्द्र दुबे वगैरह लोगों द्वारा दीवानी कर स्टे लिया हुआ है और रामाज्ञा यादव का मिट्टी की पटान का काम रुका हुआ है।
गांव के रामाज्ञा यादव का कहना है कि पुलिस बिना लेखपाल या राजस्व निरीक्षक के मौजूदगी में जबरन ख़ड़ंजा लगाने का दबाव बना रही थी, जिससे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया। 38 और 58 नंबर की डीह पर यह विवाद चल रहा है।
रामाज्ञा यादव पक्ष क्व लोगो ने पुलिस के इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया और ख़ड़ंजा लगाने से मना कर दिया। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस को वापस लौटना पड़ा।
यह मामला एक बार फिर से प्रशासन की मनमानी और ग्रामीणों के साथ हो रहे अन्याय को उजागर करता है। बिना किसी वैध कारण के पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर दबाव बनाना और उनके अधिकारों का हनन करना गलत है , तहसील प्रशासन के अनुपस्थिति में पुलिस का हस्तक्षेप गलत है ,
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, रामाज्ञा यादव सहित दर्जनों लोगों ने मांग किया कि जब तक इस मामले का निपटारा नहीं हो जाता, तब तक डीह नंबर पर कोई भी निर्माण कार्य न किया जाए।
उक्त मामले पर नायब तहसीलदार ख़जनी सूरज राम ने मीडिया वार्ता में बताया डीह के नम्बर की जमीन पर दोनों दोनों पक्ष के समन्जय के बिना कोई कार्य नही किया जा सकता ,
Comment List