कुशीनगर : मृतक आश्रितों का आर्थिक चेक पाकर खिला चेहरा 

पडरौना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल ने चेक किया प्रदान

कुशीनगर : मृतक आश्रितों का आर्थिक चेक पाकर खिला चेहरा 

स्वतंत्र प्रभात, कुशीनगर । नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के द्वारा गुरुवार को नगरपालिका मृतक आश्रित योजना के तहत दर्जनों की सँख्या में लाभार्थियों को चेक बांटे गए। कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने योजना के बारे के जानकारी देते हुए बताया कि योजना की शुरुआत करीब चार वर्ष पूर्व नगरपालिका द्वारा बोर्ड की सर्वसम्मति से शुरू की गई थी और इसे पिछले बोर्ड में ही सर्वसम्मति से पारित भी कराया गया था साथ ही बताया कि 1000 से अधिक लाभार्थी अभी तक इस योजना से लाभान्वित भी हो चुके हैं। इस योजना में नगरक्षेत्र में निवास करने वाले किसी भी गरीब के यहां किसी की मृत्यु होने पर नपा द्वारा उसे पांच हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे मृतक के अंतिम संस्कार आदि कार्यों में सहयोग हो सके। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि नपा द्वारा पांच क्विंटल लकड़ी की व्यवस्था भी की जाती है जिससे अंत्येष्टि में सहयोग हो सके।

इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल सभासद रामाश्रय गौतम प्रवीण सिंह, अमानतुल्लाह, अरुण कुशवाहा, बबलू खरवार के अलावा लाभार्थीगण लल्लन यादव, अभिषेक पाण्डेय, गौरी देवी, उमेश चौधरी, परसुराम, नंदलाल, जितेंद्र साहा, साक्षी चौरसिया, इन्द्रासन, संदीप गुप्ता, सिन्दू देवी, विपिन भारती, आकाश रावत, उर्मिला देवी, सन्तोष वर्मा, सीमा देवी, खूबलाल प्रसाद, मनीष मद्धेशिया, उदयभान, प्रेम साहनी, धर्मेंद्र, रघुनाथ, गोपाल प्रसाद, राज के अलावा नगरपालिका के महेंद्र चौधरी, अभिषेक चौधरी, अभय मारोदिया, बृजेश शर्मा, धर्मेंद्र मद्धेशिया, मानस मिश्र, आलोक विश्वकर्मा सहित नपा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel