कुशीनगर : डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर हुई बैठक 

कुशीनगर : डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस आयोजन को लेकर हुई बैठक 

कुशीनगर। आगामी 26 जनवरी को जनपद में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने के संबंध में तैयारी बैठक जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। 

 जिलाधिकारी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर निर्धारित कार्यक्रमों/आयोजनों के संयोजन एवं समीक्षा हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये । गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में सभी धार्मिक स्थलों मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में प्रार्थना सभा, प्रभात फेरी, महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, वृक्षारोपण सहित अन्य विविध कार्यक्रम शामिल किये गये है।

 जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने हेतु कार्यक्रम की रूप रेखा पर जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा करते हुए गणतत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से सम्बंधित जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करते हुए निर्देशित किया कि अधिकारी गण व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यक्रमों को सफल बनाना सुनिश्चित करेगें।

 उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना सभा,ततपश्चात प्रभात सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, वृक्षारोपण, पुलिस लाइन में परेड, जनपद के सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों /आश्रितों को सम्मानित करने एवं जनपद में महापुरूषों की प्रतिमाओं /स्मारकों का माल्यार्पण किया जाएगा।

 जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों को गौरवशाली बनाने हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियों, एवं स्वंय सेवी संगठनों से अपील की है। 

 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा 24 जनवरी से 26 जनवरी तक यूपी दिवस मनाए जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति यूपी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसके अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी तथा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, समस्त उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, जिला सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी आलोक सक्सेना, बीएसए रंजियावन मौर्य, तहसीलदार, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित अन्य समस्त सम्बंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel