36वी बाढ़ राहत दल की सूझ-बूझ से बड़ी घटना टली।

11  यात्रियों की जान बचाई

 36वी बाढ़ राहत दल की सूझ-बूझ से बड़ी घटना टली।

स्वतंत्र प्रभात।
 ब्यूरो प्रयागराज 
 
महाकुम्भ-2025 में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु मेला पुलिस एवं बाढ़ राहत दल के जवानों द्वारा जल व घाटों पर निरन्तर भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी की जा रही है। आज दिनांक 20.01.2025 को थाना अरैल के समीप सेल्फी घाट के किनारे 11 यात्रियों को अपनी नाव में  बैठाकर नाविक द्वारा पक्का घाट अरैल की तरफ लेकर जा रहा था
 
अचानक चप्पू टूटने के कारण नाव असंतुलित हो गई एवं बहाव तेज होने के कारण धारा में बहने लगी, शोर और कोलाहल सुनकर मोटर बोट ड्यूटी पर तैनात 36वी वाहिनी पीएसी बी दल के जवानो द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए कुशलता पूर्वक सभी को बाहर निकाल कर बचाया गया | बाढ़ राहत दल के जवानों द्वारा बड़ी सूझबूझ के साथ सभी यात्रियों को मोटर बोट की सहायता से पक्का अरैल घाट पहुंचाया गया l
 
 मौके पर उचित इलाज के बाद यात्रियों ने अपना नाम मोती सिंह, सुमित्रा, फुलाबाई, गुलाब सिंह, रामनाथ नाईक निवासी महाराष्ट्र,  हर्षित सिंह, संजय सिंह निवासी संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश, गोरेलाल, रामकिशोर निवासी छतरपुर बताया गया | तत्पश्चात इसकी सूचना महाकुम्भ मेला कन्ट्रोल रूम को दी गई | मौके पर उपस्थित जनमानस के द्वारा पुलिस के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPS द्वारा जवानों के किये गये इस सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel