विधानसभा मिल्कीपुर विकास का रोड मॉडल बनेगी: खब्बू तिवारी
मिल्कीपुर जीत से पुनः लौटेगा अयोध्या का गौरव
On
मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा में चुनावी सर गर्मियां तेज हो गयी हैं मंगलवार पूर्व विधायक भाजपा नेता इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी नगर पंचायत कुमारगंज पहुंचे जहां उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव अयोध्या कि घूमिल छवि को सुधारने का मौका है, लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूरे विश्व में अयोध्या वासियों को घृणा की दृष्टि से देखा जा रहा है, मिल्कीपुर की जनता को एक बार फिर मौका मिला है कि अयोध्या का गौरव मिल्कीपुर विधानसभा सीट जीत कर वापस दिलाये ।
खब्बू तिवारी ने कहा कि मिल्कीपुर से हमारा रिश्ता दो पीढ़ियों (25 सालों) से है। मिल्कीपुर के चुनाव पर पूरे देश ही नहीं पूरे विश्व की निगाहें टिकी हैं, आने वाले 5 फरवरी को मतदान करके एक नया इतिहास गढ़ते हुए चन्द्रभानु पासवान को विजई बनायें,।गौर तलब है कि पिछले दिनों चंद्रभानु पासवान के नामांकन में खब्बू तिवारी के न पहुंचने पर नाराजगी को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे, मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पहली चुनावी सभा थी।
सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि कुंदरकी ,कटेहरी सीट विधानसभा उपचुनाव में वहा की जनता ने भाजपा को एतिहासिक जीत दिलाई 65% मुस्लिम आबादी वाले कुदरखी सीट पर भाजपा मतदाताओं ने उम्मीदवार को एतिहासिक जीत दिलाई अब मिल्कीपुर की देवतुल्य जनता की बारी है, कि भाजपा प्रत्याशी को एतिहासिक जीत दिलाते हुए पूरे विश्व में मिल्कीपुर का नाम रोशन करें।
एमएलसी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 2014 से पहले देश के अंदर भ्रष्टाचार, घोटाला, आतंकवादी घटनाएं हो रही थी और राहुल गांधी विदेश में जाकर भगवा आतंकवाद की कहानी गढ़ रहे थे। जबसे भाजपा की सरकार देश में आई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नतृत्व में भारत शक्तिशाली देश के रूप में भारत स्थापित हुआ। सन् 2017 के पहले कावड़ यात्रा पर पत्थर बरसाते थे, उत्तर प्रदेश में जब से योगी की सरकार आयी है ,कावड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाती है ।
सपा सरकार में विकास के नाम पर कब्रिस्तान की बाउंड्री बनती थी, योगी सरकार ने अयोध्या में त्रेतायुग को कलयुग में उतारने का काम किया है, और अयोध्या में हर वर्ष भव्य और दिव्या दीपोत्सव मनाया जाता है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने जनता के बीच जाकर सबका अभिवादन किया और भारी संख्या में वोट करने की अपील की, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने वहां पर मौजूद लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके साथ ही बारून बाजार में खिहारन प्रधान अजीत मौर्य के नेतृत्व में फूल माला के साथ खब्बू तिवारी का स्वागत किया गया साथ ही इनायत नगर मिल्कीपुर में भी समर्थकों ने स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय, कृष्ण केवल मिश्रा के नेतृत्व किया गया। इस मौके पर, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल, अभिषेक मिश्रा, शीतला प्रसाद वाजपेई, शत्रुघ्न पाण्डेय, पवन कुमार उपाध्याय, उमेश पाण्डेय, जिला पंचायत प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित , कमल उपाध्याय सहित भारी सख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप फॉरवर्ड करने के मामले में बर्खास्त यूपी अधिकारी को राहत दी।
21 Jan 2025 20:52:31
स्वतंत्र प्रभात। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक अधिकारी को बहाल करने का निर्देश दिया है, जिसे उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
20 Jan 2025 23:24:40
कानपुर। आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...
Comment List