भक्तिपूर्ण भव्य शोभा यात्रा एवं विशाल भंडारा श्री देवदेवेश्वर महादेव मंदिर
लखनऊ
फैज़ुल्लाहगंज वार्ड द्वितीय की द्वारिकापुरी कॉलोनी में पॉवर हाउस के समीप स्तिथ श्री देवदेवेश्वर महादेव मंदिर के स्थापना दिवस के प्रथम वार्षिकोत्सव के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंदिर प्रबंध कमिटी एवं राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ की महाशक्ति शाखा द्वारा प्रातः श्री सुन्दर कांड पाठ किया गया और फल मिष्ठान आदि का प्रसाद वितरण किया गया,
तत्पश्चात क्षेत्र में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे क्षेत्र के निवासियों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्तिथि दर्ज़ कराई गयी, स्थानीय पार्षद प्रियंका बाजपेयी एवं उनके पति श्री अंकुश बाजपेयी द्वारा प्रातः से लेकर रात तक समस्त कार्यक्रमों में उपस्तिथि दर्ज़ कराई गयी, शोभा यात्रा के समापन के उपरांत मंदिर कमेटी द्वारा भक्तगणों के लिए भव्य भंडारे की व्यवस्था की गयी थी,
जिसका आनंद समस्त निवासियों, महिलाओं और बच्चों द्वारा लिया गया, स्थानीय महिलाओं और बच्चों द्वारा समस्त कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की गयी, महिलाओं द्वारा बच्चों को भगवन के प्रतीक स्वरुप श्रीराम, लक्छ्मण, सीताजी एवं हनुमानजी का रूप धारण किया गया, महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन के साथ भव्य भंडारे के प्रसाद वितरण का कार्य देर रात्रि तक चलता रहा,
श्री देवदेवेश्वर महादेव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन सरोज सिंह, महामंत्री अतुल दीक्षित अधिवक्ता, ऑडिटर राजेश खन्ना, कोषाध्यक्ष ब्रजेश बाजपेयी, सुरेंद्र पांडेय, के के पांडेय, तुषार, मनीष नेगी, शिवबालक, सतेंद्र सिंह, पुत्तन लाल वर्मा, दलबीर सिंह, संतोष त्रिपाठी, रामगोपाल श्रीवास्तव,अवधेश गुप्ता, राहुल तिवारी, पुजारी सुरेश मिश्रा एवं प्रवेश तिवारी अधिवक्ता द्वारा पुलिस प्रशासन एवं फैज़ुल्लाहगंज चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह और उनकी टीम को उचित सुरक्षा व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ,
साथ ही साथ पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेयी को भी उनके अभूतपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया
Comment List