ठगे ठगे से महसूस कर रहे व्यापारी... रिझाने में जुटे भाजपा के पदाधिकारी
On
कुमारगंज [अयोध्या] ।मिल्कीपुर में चुनावी सरगर्मीयां तेज होते ही नेताओं, मंत्रियों की फौज व्यापारियों का वोट निकालने में जुट गई है। मिल्कीपुर तहसील में व्यापारियों के 20 हजार वोटों पर सेंध न लगे इसके लिए उन्हें रिझाने में जुटे भाजपा पदाधिकारी।
आपको बता दें कि नगर पंचायत कुमारगंज के भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष अनिल अग्रहरि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनका इलाज 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।
व्यापारियों ने बताया कि विगत एक माह से कुमारगंज बूथ का भाजपा बूथ अध्यक्ष चारपाई पर पड़ा है, कोई भी मंत्री, विधायक, नेता उनसे मिलने नहीं आया और ना ही उनका हाल-चाल जाना। जबकि इसकी जानकारी सभी को दे दी गई थी। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल अग्रहरि ने बताया कि वह आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर है साइकिल से फेरी कर कबाड़ का काम करता है, पैर मैं चोट लग जाने के कारण परिवार के जीवन यापन में समस्या उत्पन्न हो गई तथा इलाज कराने में भी असमर्थ है।
व्यापारियों का आरोप है कि जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं, नेताओं को वोट की जरूरत पड़ती है तब व्यापारियों को याद किया जाता है अन्यथा नहीं। व्यापारियों ने बताया कि विधानसभा मिल्कीपुर के तहसील, थाना, ब्लॉक आदि सरकारी कार्यालयों में उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। व्यापारी दुकान छोड़कर ब्लॉक थाना तहसील आदि का चक्कर लगाता रहता है और उसका काम नहीं होता बल्कि व्यापारी जानकर उसका उत्पीड़न किया जाता है।
व्यापारियों में फैले रोष की खबर मिलते ही अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता बुधवार व्यापारियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं को जाना।सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्या को विधायक के सामने रखते हुए सुरक्षा एवं सुविधा की मांग की। करीब 3 घंटे तक व्यापारियों के मान–मनौवल के बाद उनकी समस्याओं को सुनकर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यापारियों को पूर्ण आश्वासन दिया है, उन्होंने कहा कि समस्त व्यापारी भारतीय जनता पार्टी के परिवार है तथा सरकार व्यापारियों के साथ खड़ी है।
इसके बाद उन्होंने खबर का संज्ञान लेते हुए भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल अग्रहरि के आवास पर पहुंचकर उनका हाल- चाल जाना और 100 शैय्या अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार को समुचित इलाज हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर भाजपा के व्यापारी नेता बैजनाथ वैश्य, दिनेश कौशल, गयालाल अग्रहरि, कृष्ण कुमार कसौधन, वरिष्ठ पत्रकार विनय गुप्ता, पत्रकार सूरज कौशल, दिवाकर चंद्र सहित सैंकड़ों व्यापारीगण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List