शौच को गई किशोरी से छेड़छाड़, आरोपियों विरुद्ध मामला दर्ज 

पीड़िता के भाई की आरोपियों ने की पिटाई 

शौच को गई किशोरी से छेड़छाड़, आरोपियों विरुद्ध मामला दर्ज 

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेतों की ओर शौच के लिए गई एक 14 वर्षीय किशोरी से दो युवकों ने छेड़छाड़ की। शोरगुल मचाने पर बचाने पहुंचे भाई को दोनों युवकों ने पिटाई कर दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 6:00 बजे उसकी बेटी खेतों की तरफ शौच के लिए गई थी।
 
तभी सुआखेड़ा गांव निवासी अनुज यादव व कोडरा एकौनी निवासी सर्वेंद्र उर्फ बउआ पासी बुरी नीयत से बेटी को पकड़ लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने बेटी से मारपीट की। शोरगुल सुनकर बचाने पहुंचे पीड़िता के भाई को भी आरोपियों ने जमकर मारा पीटा। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाश की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel