शिवरात्रिः सुरक्षा से लेकर सफाई व्यवस्था तक दिखी चौतरफा मुस्तैदी

-डीएम, नगर आयुक्त, एसएसपी ने स्थलीय भ्रमण कर रखी नजर

शिवरात्रिः सुरक्षा से लेकर सफाई व्यवस्था तक दिखी चौतरफा मुस्तैदी

मथुरा। शिवरात्रि के अवसर पर सुरक्षा से लेकर सफाई व्यवस्था तक चौतरफा मुस्तैदी दिखी। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत प्राचीन मंदिर भूतेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा किया। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भ्रमण किया तथा महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

महाशिवरात्रि पर्व पर शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इस के लिए नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा विगत तीन दिनों से निरीक्षण करते हुए समस्त अपर नगर आयुक्त, समस्त सहायक नगर आयुक्त को अपने अपने जोन का नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए जोन में स्थापित समस्त शिव मंदिरों पर नगर निगम की ओर से की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं को मौके पर उपस्थित रहकर पूर्ण कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। गर आयुक्त द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए औचक निरीक्षण किया। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ नगर निगम के इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। बैरिकेटिंग के द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा गया है।

शिवरात्रिः सुरक्षा से लेकर सफाई व्यवस्था तक दिखी चौतरफा मुस्तैदीमहाशिवरात्रि व्यवस्था में अपर नगर आयुक्त रामजी लाल, अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अनुज गर्ग, महाप्रबंधक जल मोहम्मद अनवर ख्वाजा, अधिशासी अभियंता जल राम कैलाश, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिंह, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र सभी सफाई निरीक्षक आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel