आर्यावर्त बैंक से पैसे निकालकर लाये बुजुर्ग ग्राहक के घर बैंककर्मी ने काटा हंगामा।
On

गोला गोकर्णनाथ-खीरी। आर्यावर्त बैंक की शाखा भल्लिया बुजुर्ग में बैंक खाते से पैसे निकाल कर लाये बुजुर्ग खाताधारक के घर बैंककर्मियों ने जाकर धमकाने व पैसा वापसी का बनाया दबाव।यह अजीब मामला आर्यावर्त बैंक की शाखा भल्लिया बुजुर्ग का है जहां रामदेव मिश्र उम्र करीब 80 बर्ष अपने बैंक खाते से हाल ही में आयी किसान सम्माननिधि व पहले से जमा पैसों में दस हजार रुपये लेने गये थे,बुजुर्ग ने दस हजार रुपये निकाले, कैशियर ने उतनी ही रकम बुजुर्ग को दी गई।
फिर भी बैंक कैशियर द्वारा बुजुर्ग ग्राहक की बिना कोई गलती दबंगई दिखाते हुए लापरवाही छुपाने के लिए अपने गुर्गों को ग्राहक के घर भेज कर डराया-धमकाया व ग्राहक को चोर सावित करने का प्रयास किया, जबकि ग्राहक के खाते से वाउचर में भरी रकम निकलने का मैसेज कुछ देर बाद आ भी गया इतना ही नहीं जब पत्रकारों ने घटना की जानकारी बैंक कैशियर से लेनी चाहिए तो पत्रकारों पर ही भड़क उठे। बैंक के अन्य खाताधारकों की माने तो बैंक में ज्यादातर कर्मचारी नेटवर्क का ना होना बताकर ग्राहकों को बेवकूफ बनाते रहते हैं व बैठकर मौज-मस्ती करते रहते हैं बैंक के बाहर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रहती है जिससे आए दिन ग्राहकों व बैंक कर्मियों में झड़पे होती रहती हैं।
खाताधारक रामदेव मिश्रा ने बताया कि मेरा खाता भल्लिया बुजुर्ग में है, जहां से मेरे द्वारा कोई कर्ज नही लिया गया है, उस खाते में पेंशन व पीएम सम्माननिधि का पैसा आता है, जसमें तेरह हजार दो सौ पचपन रुपये थे,जिसमें से दस हजार रुपये ही निकालने का वाउचर भर कैशियर से दस हजार रुपये प्राप्त किया था।पर न जाने क्यों मेरे घर पर कई लोगों को भेजा।जबकि मैं भल्लिया बुजुर्ग में ही मौजूद था, फोन करने पर तुरंत पुनः बैंक पहुँचा। बैंक कैशियर से फोन पर जानकारी लेनी चाही तो जानकारी देने के बजाय भड़क उठे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List