अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित।

अजीत सिंह ( ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -
शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी सोनभद्र के तत्वावधान में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर गुरुवार को सुबह तिरंगा झंडा रोहण राष्ट्र गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ । आयोजन के अध्यक्ष रामयश त्रिपाठी ने उनके स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण दीपदान कर विधिवत आगाज किया । वाणी वंदना करते हुए दिवाकर द्विवेदी मेघ ने मां तूं आओगी हमें विश्वास है,तेरी दया हो जाये तो तम नाश है सुनाया। संस्था प्रमुख प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट ने तिरंगा तुझे हम कभी झुकने नहीं देंगे मिट जायेंगे खुद तुझे मिटने नहीं देंगे जिनके खून से जल रहे चिराग ए वतन है उनकी कसम शमां बुझने नहीं देंगे सुनाकर राष्ट्र वंदना किया।सफल संचालन अशोक तिवारी एडवोकेट ने किया ।
जिसमें दिलीप सिंह दीपक जै राम सोनी दयानंद दयालू प्रभात सिंह चंदेल धर्मेश चौहान एडवोकेट सुधाकर पांडेय स्वदेश प्रेम शिवदास कवि रामनरेश पाल अनमोल मणि त्रिपाठी ने एक से बढ़कर एक वीर रस हास्य व्यंग ओज की रचना सवैया छंद गीत ग़ज़ल नज़्म मुक्तक सुनाकर पूरे आयोजन में चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर फारुख अली हाशमी रिषभ त्रिपाठी पुरुषोत्तम कुशवाहा संगीता तिवारी प्रधान, शिखा आद्या बृजकिशोर देव पाण्डेय बलिराम गनेश ठाकुर कुशवाहा त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी आदि रहे।अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद अमर रहें जयघोष के साथ आयोजन स्थगित किया गया जिसमें अध्यक्षता कर रहे रामयश त्रिपाठी ने आजाद के त्याग बलिदान पर सारगर्भित वक्तव्य पढ़ा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List