ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 02 अन्तर्राज्जीय सहित 03 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

एक पिकअप वाहन में गोपनीय बाक्स बनाकर बिहार ले जा रहे अवैध अंग्रेजी शराब कुल 333.450 लीटर (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद

ओबरा पुलिस  को मिली  बड़ी सफलता,  02 अन्तर्राज्जीय सहित 03 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

ओबरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वीरेंद्र कुमार (संवाददाता) 

ओबरा / सोनभद्र-

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब के तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के कुशल निर्देशन व नेतृत्व मे दिनांक गुरुवार को ओबरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर डाला रोड रेलवे क्रासिंग के पास से अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी कर सोनभद्र से पिकप वाहन संख्याः- BR 06 GG 1542 से गोपनीय बाक्स बनाकर बिहार ले जा रहे कुल 333.450 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद किया गया तथा तस्करी करने वाले 03 नफर अभियुक्त क्रमशः विपिन कुमार पुत्र मदन प्रसाद यादव निवासी हुस्सेपुर पचरोखिया, थाना साहेबगंज, जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार), अंकित कुमार यादव पुत्र धर्मेन्द्र राय यादव निवासी बावनघाट, थाना महुआ, जनपद वैशाली बिहार व वांछित अभियुक्त उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी नई बस्ती थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0 39/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि पिकअप वाहन में ढाले के नीचे विशेष प्रकार का गोपनीय बाक्स बनाकर ढाले में लोहे का चादर लगाकर तस्करी किया जाता है जो समान्यतः दिखाई नही देता है। गोपनीय बाक्स की नीचे से बोल्ट खुलवाकर ढाले का लोहे का चादर हटवाकर देखा गया तो पिकअप में आफिसर्स च्वाइस टेट्रा विस्की अग्रेजी शराब 180 ML का 1717 पैकेट व 8PM का 180 ML 48 पैकेट व खुला 21 बोतल 750 ML की कुल 333.450 लीटर अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुआ।

अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह शराब उपेन्द्र कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा अपने साथी छोटू पुत्र अज्ञात निवासी दिग्धी, थाना सदर, जनपद वैशाली बिहार व विशाल यादव पुत्र अज्ञात निवासी हाजीपुर वैशाली बिहार से फोन पर वार्ता कर सेटिंग से दिया जाता है जिससे यह शराब वाहन स्वामी अरुण कुमार राय पुत्र शिवनाथ राय निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के पिकअप वाहन से लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रा0नि0 राजेश कुमार सिंह , उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव , उ0नि0 रामलोचन, उ0नि0 राजेश दूबे , हे0का0 शैलेन्द्र नारायण मिश्र , का0अखिलेश कुमार , का0 सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel