गोकुलधाम के पंडित मंगल प्रसाद उपाध्याय मेमोरियल स्कूल में विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन

समाज सेवी पंडित बलिराम त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित

गोकुलधाम के पंडित मंगल प्रसाद उपाध्याय मेमोरियल स्कूल में विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का आयोजन

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी


गोरखपुर, 2 मार्च 2025: गोकुलधाम क्षेत्र के पंडित मंगल प्रसाद उपाध्याय मेमोरियल स्कूल में आज विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोकुलधाम विकास सेवा समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी पंडित बलिराम त्रिपाठी उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रबंधक/निदेशक श्री सतीश उपाध्याय जी ने पंडित बलिराम त्रिपाठी को आमंत्रित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने फीता काटकर विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके पश्चात, उन्होंने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। विद्यालय के बच्चों ने माँ सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। निदेशक श्री सतीश उपाध्याय ने पंडित बलिराम त्रिपाठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने का अवसर दिया।

कार्यक्रम के दौरान, पंडित बलिराम त्रिपाठी ने विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास की सराहना की और भविष्य में विद्यालय की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधन तंत्र, शिक्षकों, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को भी बधाई दी।

कार्यक्रम के समापन पर, विद्यालय की ओर से पंडित बलिराम त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, विद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं और रचनात्मक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।IMG_20250303_191804

अंत इस अवसर पर, गोकुलधाम क्षेत्र के संयोजक श्री राम अनुज पांडेय, ध्वजारोहण समिति के सहयोगी श्री हरीश दूबे और युवा कार्यकर्ता श्री आकाश चौरसिया भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित अभिभावक और जनता जनार्दन भारी संख्या में उपस्थित रहे।, पंडित बलिराम त्रिपाठी ने विद्यालय प्रबंधन तंत्र को अपना आभार व्यक्त किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और यदि उनकी अज्ञानता के कारण किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो क्षमा मांगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel