गोरखपुर: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गोला थाना क्षेत्र ऊँचगांव का मामला, तीन बच्चों के सिर से उठा मा का छाया पुलिस जांच में जुटी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रिपोर्ट/बृजनाथ त्रिपाठी

 गोला बाजार। गोरखपुर, 3 मार्च: गोला थाना क्षेत्र के ऊंचागांव के लोहरौली टोला में एक 33 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान संदीपा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पारिवारिक विवाद और आर्थिक तंगी बनी कारण बताया जा रहा है, जानकारी के अनुसार, संदीपा अपने पति शत्रुघ्न निवासी ऊंचागांव से किसी बात को लेकर नाराज थी। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले संदीपा अपने मायके गई थी, जहां से वह एक दिन पहले ही लौटी थी। दो दिन पहले उसका पति भी उसके मायके गया था। बताया जा रहा है कि वहीं पर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। महिला गांव चली आई, लेकिन पति अभी भी गांव नहीं पहुंचा है।

परिजनों का कहना है कि मृतका ने निजी समूह वालों से कर्ज पर पैसा लिया था। वे लगातार पैसा जमा करने का दबाव बना रहे थे। आर्थिक तंगी की वजह से वह पैसा नहीं जमा कर पा रही थी। वहीं, पति से भी अक्सर विवाद होता रहता था, जिसको लेकर वह काफी परेशान रहती थी।

तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया:
महिला के तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 8, 6 और 4 साल है। अब इन बच्चों के परवरिश का संकट खड़ा हो गया है। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने शुरू की जांच:

थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि महिला का शव कुंडी में लटका हुआ पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी पहलुओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने एक बार फिर आर्थिक तंगी और पारिवारिक विवादों के कारण होने वाली आत्महत्याओं के मुद्दे को उजागर किया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel