सीएम योगी ने प्रदेश के हर घर संगम जल भेजने का लिया संकल्प

सीएम योगी ने प्रदेश के हर घर संगम जल भेजने का लिया संकल्प

तीर्थराज प्रयाग में भाजपा सरकार मोदी योगी द्वारा आयोजित 45 दिवसीय विश्व विख्यात ऐतिहासिक पौराणिक भव्य दिव्य एवं डिजिटल महा टीवीकुंभ के पावन अवसर पर देश विदेश के कोने कोने से आए 66 ,21 करोड़ से अधिक सनातनी श्रद्धालुओं ने गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के पावन अमृत संगम जल में श्रद्धा की डुबकियां भाव भक्ति से लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया । हालांकि बावजूद इसके प्रदेश के करोड़ों सनातनी हिंदू किन्हीं कारणों वश महाकुंभ में अमृत स्नान की संगम में डुबकी लगाने से वंचित रह गए है । जिन्हें 144 साल बाद विशेष मुहूर्त पर आयोजित महाकुंभ में स्नान न कर पाने की कसक और उदासी जरूर थी । जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महसूस और अहसास किया और खास योजना चलाई है ।
 
जिसमें किन्हीं कारणों वश प्रयागराज पहुंचने और महाकुंभ स्नान करने वंचित रह गए उन्हें उनके घर संगम जल सरकारी संसाधनों के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है । योगी सरकार ने प्रदेश के हर घर संगम जल पहुंचाने का संकल्प लिया है । ताकि सूबे का कोई भी सनातनी हिंदू 144 साल बाद होने वाले अलौकिक भव्य दिव्य महाकुंभ के संगम अमृत स्नान से वंचित न रहने पाए। ऐसे ही लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने यह विशेष पहल शुरू की है। ताकि सभी सनातनी हिंदू संगम जल से अपने घर में ही स्नान कर महाकुंभ संगम स्नान का पुण्य लाभ अर्जित कर सके । योगी के इस निर्णय और हर घर संगम जल पहुंचाने की योजना की सनातनी हिंदू जमकर सराहना कर रहे है । हालांकि विपक्षी योगी सरकार के इस निर्णय योजना पर विरोधी टिप्पणी करने से चूक नहीं रहे है। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम का पवित्र जल प्रदेश भर में घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग को सौंपी है। योगी के आदेश पर महाकुंभ का 45 दिन बाद 26 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अमृत स्नान के साथ सपापन होने के साथ अग्निशमन विभाग ने इस कार्य की बखूबी जिम्मेदारी संभाल ली है और योगी के आदेश का अनुपालन शुरू हो गया है । संगम का पवित्र जल उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में गांव गांव घर घर तक पहुंचाने का कार्य बिना देर और हीला हवाली किए शुरू भी हो चुका है। इस कार्य में अग्निशमन की 300 गाड़ियां लगाई गई है ।
 
जिनको प्रथम चक्र में क्रमशः चित्रकूट बनारस एवं मिर्जापुर गोरखपुर समेत 21 जनपदों में हर घर संगम जल पहुंचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है जहां शासनादेशों के अनुसार महाकुंभ का पवित्र संगम वितरण होना शुरू कर दिया गया है। इसके बाद शेष अन्य जिलों में भी संगम का पवित्र जल पहुंचाया जाएगा। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश का कोई भी श्रद्धालु इस आध्यात्मिक अनुभव और पुण्य लाभ से वंचित न रह सके । इसी क्रम में सरकार ने बड़ा दिल दिखाते हुए और संवैधानिक एवं धार्मिक हक अधिकार के सम्मान में मान्यता देते दिए प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों के लिए भी पुण्य स्नान का अवसर उपलब्ध कराया है ।
 
संविधान की दुहाई देने वाले राग अलापने वाले राजनैतिक रोटियां संविधान पर सेकने वालो को योगी सरकार ने करारा जवाब दिया है । इस बार महाकुंभ में पहली बार जेलों में बंद कैदियों के लिए भी संगम के जल से स्नान की व्यवस्था की गई प्रदेश की विभिन्न जेलों में बंद 90 हजार से अधिक बंदियों को यह पुण्य लाभ प्राप्त हुआ है।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में निर्देश पर आनन फानन में प्रयागराज महाकुंभ संगम तट पर प्रदेश भर से 300 से अधिक दमकल वाहन पहुंचे जिन सभी वाहनों में संगम का जल भरकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है। बताते चले कि प्रत्येक दमकल में लगभग 5000 लीटर पानी भरने की क्षमता होती है। इस प्रकार अब तक 5 लाख लीटर से अधिक संगम का पवित्र जल भेजा जा चुका है।जो श्रद्धालु किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए वह इस जल का उपयोग कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे ।
 
सूबे के मुखिया योगी सरकार ने संगम जल के वितरण की व्यवस्था में प्रदेश के विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियो और प्रशासनिक अधिकारियो को इस जल का वितरण सुनिश्चित कराने के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है । सम्भल में दमकल की गाड़ी से संगम जल पहुंचाया गया । जहां गली गली मंदिर मंदिर कुएं तालाब पोखरों में छिड़काव कर पवित्र किया गया साथ ही जल वितरण किया गया जिस जल से सनातनी हिंदु स्नान करके योगी भाजपा सरकार की सराहना करने में थक नहीं रहे है । 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हर घर संगम जल पहुंचाने का निर्णय देकर विरोधियों को सकते में डाल चौका दिया है । योगी बाबा का हर फैसला हर कार्य धमाकेदार होता है । बाबा की फिरकी में विरोधी फंस जाते है । योगी बाबा का अब यह निर्णय भी विरोधियों के लिए गले की फांस बन गया है विरोध करें तो विपक्षियों का नुकसान भाजपा का फायदा न करे तब तो भाजपा का लाभ है ही । विरोधी दोराहे पर असमंजस की स्थिति में खड़े है । योगी बाबा महाकुंभ की यादें धूमिल नहीं होने देना चाहते है तभी तो महाकुंभ स्नान से किन्ही कारणों वश वंचित प्रदेश वासियों के लिए घर घर संगम जल भेजने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है । ताकि गांव गांव नगर नगर शहर शहर महाकुंभ के आयोजन की चर्चाएं आम बनी रहे । और स्नान से वंचित प्रदेश वासी घर में ही संगम जल से स्नान कर पुण्य अर्जित कर सके। 
 
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब भाजपा और योगी बाबा ने हर घर संगम जल पहुंचाने का निर्णय लिया है इसके पूर्व स्मरण करें जब अयोध्या में श्री रामलला के भव्य दिव्य अलौकिक मंदिर का निर्माण स्थापना हुई थी तब हर घर दल भेजकर न्योता जन जन तक पहुंचाया था । इसी प्रकार जब देश राष्ट्र भक्ति की बारी आई तो भाजपा योगी सरकार ने हर घर घर तिरंगा लगाकर रिकार्ड बनाया था । इसी प्रकार योगी बाबा ने महाकुंभ के त्रिवेणी संगम के जल को हर घर घर पहुंचाने की योजना शुरू करके सभी विरोधी विपक्षियों को चौंका दिया है । वही प्रदेश की सनातनी हिंदुओं का विश्वास जीतने और आशीर्वाद प्राप्त करने फार्मूला चल दिया है । 
 
 हालांकि ऐसा नहीं है कि इस भव्य दिव्य महाकुंभ के आयोजन पर विरोधियों विपक्षियों ने सवाल न उठाएं हो प्रतिक्रियाएं न की हो आरोप न लगाए हो सब कुछ किया लेकिन श्रद्धालुओं ने विपक्षियों विरोधियों की न एक सुनी न मानी और देश के कोने कोने से साथ ही विदेशों से भी भक्त श्रद्धालुओं के प्रयाग संगम स्नान करने डुबकियां लगाने का सिलसिला प्रतिदिन करोड़ों की संख्या में चलता रहा । विरोधियों की धड़कने नित प्रति बढ़ती रही चूंकि श्रद्धालु नित नए रिकॉर्ड गढ़ते रहे। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष संसद अखिलेश यादव ने तो हद ही तोड़ दी महाकुंभ को लेकर आय दिन नए नए आरोप गढ़ते रहे आलोचना और टिप्पणियां भी करते रहे ।
 
जनता को बहकाते और गुमराह भी करते रहे लेकिन श्रद्धालुओं ने इन विरोधियों की एक न सुनी न मानी लाखो करोड़ों की संख्या में प्रतिदिन संगम स्नान करने आते और जाते रहे। महाकुंभ पर टिप्पणी और आलोचना करने सहित आरोप प्रत्यारोप लगाने में सभी विरोधी खासकर इंडी गठबंधन के लोग पीछे नहीं रहे । कांग्रेस के राहुल गांधी हो या प्रियंका वाड्रा सपा के अखिलेश यादव हो या उनकी पत्नी डिम्पल, लालू यादव हो या पुत्र तेजस्वी यादव एवं पप्पू यादव अरविंद केजरीवाल सहित बंगाल की पूर्व सीएम ममता बनर्जी सबने महाकुंभ के आयोजन पर जमकर जहर उगला ममता बनर्जी ने तो महाकुंभ को मृत्यु कुंभ की संज्ञा तक दे दी ।
 
लेकिन श्रद्धालुओं ने इन सबकी एक न सुनी न मानी फिर भी बेशर्मी से आरोप प्रत्यारोप लगाकर टिप्पणियां एवं आलोचनाएं योगी सहित भाजपा प्रदेश और केंद्र सरकार की करते रहे । हालांकि ऐसा नहीं कि भाजपा या योगी चुप रहे जिस भाषा में विरोधी आलोचना और टिप्पणियां करके आरोप लगाते रहे उसी भाषा में मुखर तीखा जवाब भी विरोधियों को देते रहे ।  
 
दुनिया के सबसे बड़े महामानव महासमागम अदभुद अविश्वनीय अलौकिक दिव्य भव्य एवं डिजिटल महाकुंभ में देश की कमोवेश लगभग आधी सनातनी हिंदू आबादी 66,21 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में श्रद्धा भाव भक्ति पूर्वक आस्था की डुबकियां लगाकर पुण्य लाभार्जन किया । वहीं विदेशों से भी भक्तों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चलता रहा लाखो की संख्या में विदेशियों ने भी संगम में डुबकियां लगाई जिसमें 73 देशों के राजनयिक और 116 विशिष्ट विदेशी अतिथि महाकुंभ में शामिल हुए इनमें अमेरिका, रूस, यूक्रेन, जापान, जर्मनी, दक्षिण अफ़्रीका, फ़्रांस, ब्राज़ील, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड, इटली, कनाडा, स्विट्ज़रलैंड, थाईलैंड जैसे देशों के राजनयिक शामिल है ।
 
जिन राजनयिकों ने संगम में डुबकी लगाई और अरैल घाट पर में अपने देश का झंडा भी फहराया इसी प्रकार अमेरिका, फ़्रांस, कनाडा, जापान समेत 9 देशों के महामंडलेश्वर साधु संत भी महाकुंभ में शामिल होकर आस्था की डुबकी लगाई इसी क्रम में साईं माँ लक्ष्मी मुक्तिधाम कैंप में 40 से ज़्यादा विदेशी साधु-संतो ने डेरा डालकर महाकुंभ में आस्था की सबकी लगाकर धर्म आध्यात्म का पुण्य लाभ लिया । विदेश से आए सभी श्रद्धालुओं ने भारत समेत प्रदेश एवं भारत सरकार की तारीफ और सराहना भी की ।
 
इसी प्रकार पाकिस्तान से भी सनातनी हिंदुओं का जत्था प्रयाग महाकुंभ अमृत स्नान करने के लिए आया जिन्होंने संगम में डुबकी लगाकर अपने को धन्य कहा पाकिस्तानी हिंदुओं ने भाजपा प्रदेश एवं भारत सरकार की जमकर सराहना की बोले भारत सरकार ने सरलता और सुगमता से हम सबका पासपोर्ट बीजा उपलब्ध कराया जिसके कारण हम सबने अमृत स्नान का लाभ लिया कुंभ स्नान के बाद उनके चेहरों पर खुशी और सुख सुकून झलक रहा था ।
 
लेकिन खेद है कि भारत में ही बैठे राजनैतिक लोग इस महाकुंभ की सराहना करने के बजाय भाजपा सरकार योगी मोदी पर टिप्पणियां आलोचनाएं और आरोप प्रत्यारोप ही लगाते रहे। फिर भी 66,21 करोड़ की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रयाग पहुंचकर संगम में डुबकी लगाकर विरोधियों विपक्षियों को एक स्पष्ट संदेश और संकेत दे दिया है कि भारत का हिंदू अब पूरी तरह जाग चुका है सनातन और हिंदुओं पर टिप्पणियां और आलोचनाएं करने वालो को दरकिनार कर दिया है। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel