मथुरा में पीने के पानी पर जल माफिया का कब्जाः भाकियू

-नगर निगम मूलभूत सुविधाएं भी देने में नाकाम

मथुरा में पीने के पानी पर जल माफिया का कब्जाः भाकियू

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन सुनील के प्रदेश प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा है कि मथुरा में पीने के पानी पर जल माफिया का कब्जा है। नगर निगम महानगर की जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में भी नाकाम रहा है। पदाधिकारियों ने होली के पावन पर्व एवं रमजान माह के चलते मथुरा महानगर में पीने के पानी गंगाजल की सप्लाई, सफाई व्यवस्था, हंसराज कॉलोनी वार्ड नंबर 16 में सड़क निर्माण नगर निगम की लाइट लगवाने के लिए नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर आयुक्त अनिल कुमार, अपर आयुक्त रामजी लाल को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान मांग की।

भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा कि नगर निगम द्वारा जनता के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। मथुरा महानगर में नगर निगम की गंगाजल की सप्लाई जनता को नहीं मिल रही है। स्थानीय जनता अपने पैसे से पीने का मीठा पानी खरीदने को मजबूर है। मथुरा महानगर में पीने के पानी पर जल माफिया का राज है। मथुरा महानगर के वार्ड नंबर 22 नई बस्ती में नगर निगम की लाइट खराब पड़ी हैं। मस्जिदों के आगे भी कोई लाइट नहीं है अमरनाथ स्कूल रोड पर नगर निगम की सभी लाइटें खराब पड़ी हैं।

जिससे इस क्षेत्र में अंधकार रहता है वार्ड नंबर 16 हंसराज कॉलोनी मथुरा वृंदावन नगर निगम में तो आती है लेकिन यहां पर नगर निगम की कोई सुविधा नहीं है। 72 घंटे के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय पर भारतीय किसान यूनियन सुनील के कर्यकर्ता अनिश्चितकालीन आंदोलन को  मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष मुजाहिद कुरैशी, जिला प्रभारी सुनील चौधरी, महानगर संयोजक असलम कुरैशी, पप्पू शर्मा, पुनीत, सत्येंद्र काकू, प्रतीक, धुर्वे चौधरी मौजूद थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel