आरटीओ विभाग: 10 बड़े बकायदारों की लिस्ट जारी, 4.52 करोड़ रुपए की बकाया वसूली की कवायद तेज

आरटीओ विभाग: 10 बड़े बकायदारों की लिस्ट जारी, 4.52 करोड़ रुपए की बकाया वसूली की कवायद तेज

गोरखपुर - आरटीओ विभाग ने टैक्स न चुकाने वाले 10 बड़े बकायदारों की सूची जारी की है। वीडियो फॉर्मेट में तैयार इस सूची में उन वाहन मालिकों का नाम और उनकी बकाया राशि को दर्शाया गया है, जिन पर कुल 4 करोड़ 52 लाख रुपए का बकाया है।
 
3300 व्यवसायिक वाहन मालिकों पर करोड़ों की देनदारी
एआरटीओ प्रशासन अरुण कुमार के अनुसार, पहले चरण में 10 बड़े बकायदाओं की सूची जारी की गई है। इसके बाद बीते पांच वर्षों में ऐसे 3300 वाहन मालिकों की पहचान की गई है जो वाहन तो चला रहे हैं, लेकिन टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे। इनसे करोड़ों रुपए की वसूली बाकी है। आरटीओ विभाग ने बकायेदारों को फोन कर बकाया जमा करने की सख्त हिदायत दी है।
 
वसूली के लिए सख्त कदम
आरटीओ रामवृक्ष सोनकर के निर्देशन में एआरटीओ अरुण कुमार की अगुवाई में वसूली की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। विभागीय टीमें बकायदारों के पते पर जाकर राशि जमा करने की अपील कर रही हैं। यदि समय से भुगतान नहीं हुआ तो जिलाधिकारी के माध्यम से रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी की जाएगी, जिससे कानूनी कार्रवाई की जा सके। विभाग ने साफ किया है कि अब टैक्स चोरी पर सख्ती बरती जाएगी और बकायादारों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel