भदोही पुलिस ने किया 35 लाख की चोरी का खुलासा

दो सगे भाई गिरफ्तार, और कि तलाश में जुटी पुलिस

भदोही पुलिस ने किया 35 लाख की चोरी का खुलासा

कानपुर से चोरी कर कोलकाता ले जा रहे थे आरोपी।

भदोही। जिले की कोईरौना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में डीसीएम ट्रक से चोरी किए गए जर्दा और पान मसाले के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय सिंह और महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों बेरवा पहाड़पुर के रहने वाले हैं और दोनों सगे भाई हैं।
 
आरोपियों की निशानदेही पर उनके पंप सेट पर बने कमरे से डीसीएम ट्रक बरामद किया गया। इसके अलावा सफेद बोरियों में रखे 27 बॉक्स जर्दा और 101 बोरी पान मसाला भी मिला। पुलिस को मौके से 48,500 रुपए की नकदी भी मिली, जो माल की बिक्री से प्राप्त हुई थी।
 
बरामद माल और वाहन की कुल कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है। यह माल कानपुर से कोलकाता भेजा जा रहा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना में शामिल ट्रक चालक और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। चोरी का माल गोपालापुर गांव स्थित आरोपी के पंप सेट से बरामद किया गया है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel