लूट की झूठी सूचना देने पर साढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लूट की झूठी सूचना देने पर साढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कानपुर। लूट की झूठी सूचना देने पर साढ़ थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि  23 मार्च को करीब 22.00 बजे सूचना कर्ता जसबीर पुत्र मुन्नालाल पाल निवासी ढुकुवापुर थाना साढ़ कानपुर नगर द्वारा सूचना दी गयी कि वह अपना मेडिकल स्टोर जो श्रेया नाम से साढ कस्बे में संचालित है को करीब 21.00 बजे बन्द करके अपने गाँव ढुकुवापुर जा रहा था जैसे ही वह बरईगढ ग्राम से आगे बढ़ा तभी रास्ते के किनारे खडे दो मोटर साइकिल सवार चार लोगो द्वारा उसे रोककर उसके साथ मारपीट की गयी तथा उसके वाहन स्कूटी की डिग्गी में रखे 04 लाख 90 हजार रुपये लूट लिये गये। 
 
घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचा सूचनाकर्ता से मौके पर पूछताछ, घटनास्थल की जांच की जा रही थी थोड़ी ही देर में उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा गहनता से सूचनाकर्ता जसबीर से पूछताछ की गयी तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । प्रारम्भिक जांच में ही यह पाया गया कि जसबीर द्वारा माह फरवरी में शिवप्रसाद निवासी लालपुर सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर से 100 गज प्लाट की रजिस्ट्री करायी थी । जिसका 07 लाख रुपये दिनांक 24 मार्च को देना नियत था उक्त रकम को शिवप्रसाद को न देना पड़े इसलिए एक मनगढ़ंत कहानी गढ़ते हुए झूठी सूचना दी गयी |
 
उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सूचनाकर्ता की दुकान तथा घटनास्थल तक मार्ग में लगे करीब 20 सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो कथित रूप से सूचनाकर्ता द्वारा बताये जा रहे अपराधी बाहुलिया आते जाते नही दिखे और न ही सूचनाकर्ता के कथनानुसार सूचनाकर्ता द्वारा अपनी दुकान से कथित रकम निकालकर स्कूटी की डिग्गी में रखते हुए पाया गया। सूचनाकर्ता द्वारा अपने बयान में बताया कि उक्त रकम वह करीब एक महीने से विभिन्न लोगो से उधार लेकर एकत्र किया था, उसकी जांच की गयी तो यह पाया गया कि सूचनाकर्ता द्वारा जिन लोगो से रकम उधार लेने की बात की गयी है वह झूठी है। इस झूठी सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel