समस्तीपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से फर्नीचर मिस्त्री की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर छोड़ चालक हुआ फरार.

घटना के संबंध में मृतक का चाचा अमरेश शर्मा ने बताया कि उनका भतीजा राजा सड़क पार कर रहा था।

समस्तीपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से फर्नीचर मिस्त्री की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर छोड़ चालक हुआ फरार.

समस्तीपुर में रविवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक फर्नीचर मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बंगड़ा के गणेश शर्मा के पुत्र 25 वर्षीय राजा शर्मा  के रूप में हुई है।
 
घटना जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद कॉलेज के पास की है। सूचना पर पहुंची बंगड़ा थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घटना की जांच में जुटी है।

घटना के संबंध में मृतक का चाचा अमरेश शर्मा ने बताया कि उनका भतीजा राजा सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान ताजपुर की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर ने उन्हें ठोकर मार दी।
 
Furniture mechanic dies in road accident (1) जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने  घटना की जानकारी पुलिस को दी।

जिसके बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया  है। बताया गया कि मृतक घर के पास ही फर्नीचर बनाने का काम करता था उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।


इस मामले में बंगरा थाना अध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया था। मृतक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिक की दर्ज की जा रही है।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel