लेखपालों की लम्बी हडताल के बाद आज उनकी वापसी पर तहसील में चहल पहल बढ़ गई

लेखपालों की लम्बी हडताल के बाद आज उनकी वापसी पर तहसील में चहल पहल बढ़ गई

मौदहा(हमीरपुर) लेखपालों की लम्बी हडताल के बाद आज उनकी वापसी पर तहसील में चहल पहल बढ़ गयी, परेशान लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान देखी गयी। हालां कि तहसील के 144 राजस्व गांव के लिए मात्र 66 लेखपाल हैं, जब कि इनके लिए निर्धारित क्षेत्र 92 हैं, वहीं 26 लेखपाल क्षेत्र खाली होने से उनका

मौदहा(हमीरपुर)

लेखपालों की लम्बी हडताल के बाद आज उनकी वापसी पर तहसील में चहल पहल बढ़ गयी, परेशान लोगों के चेहरों पर भी मुस्कान देखी गयी।

हालां कि तहसील के 144 राजस्व गांव के लिए मात्र 66 लेखपाल हैं, जब कि इनके लिए निर्धारित क्षेत्र 92 हैं, वहीं 26 लेखपाल क्षेत्र खाली होने से उनका कार्य भी मौजूदा लेखपाल ही देखते हैं। लेखपाल संघ की ओर से आज तहसीलदार रामानुज शुक्ला को दी गयी सूचना में कहा गया है कि उनके संगठन ने हडताल वापस ले ली है और वह सभी आज काम पर आ गये हैं।

उन्होने यह भी मांग की है कि उनके खिलाफ की गयी दण्डात्मक कार्यवाहियां भी समाप्त की जायें, लेखपालों के आज कार्य पर आ जाने से लंबित पडे सैंकडों की संख्या में आय जाति निवास प्रमाण पत्रों के बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है।फोटो- 30 मौदहा 01 कार्य पर लौटे लेखपाल

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel